रामकेष मीणा हत्या काण्ड का मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

रामकेष मीणा हत्या काण्ड का फरार मुख्य अभियुक्त जगत यादव मय हथियारो के भारी जखीरे व 46 जिन्दा कारतुसो के साथ पुलिस थाना क्लॉक टॉवर द्वारा गिरफ्रतार
पुलिस थाना क्लॉक टावर में थानाधिकारी रामअवतार पु.नि. मय केसरगंज चौकी प्रभारी राजाराम सउनि , गोपाल लाल है.कानि. गिरधारी लाल है. मामराज, मय चालक मुकेष टाण्डी मय सरकारी वाहन के थाना हल्का गष्त व जुरायम कन्ट्रोल हेतु थाना हाजा से रवाना होकर कवण्डसपुरा, मदार गेट, गांधी भवन होता हुआ रेल्वे स्टेषन के सामने पहुंचा जहां पर चैतक 04 में डयूटी पर तैनात उगन लाल ने थानाधिकारी रामअवतार को आकर बताया कि रेल्वे स्टेषन के गेट नं. 02 के सामने खम्भे के पास एक लडका संदिग्ध अवस्था में जिसने काली लाईन दार शर्ट व नीले रंग की पेन्ट पहन रखी हैं, जिसकी उम्र 36्र करीबन साल हैं जिसने अपनी पीठ पर एक काले रंग का बैग लगा रखा हैं, जो अपना नाम जगत यादव बता रहा हैं। जिस पर मन थानाधिकारी मय जाप्ता के रेल्वे स्टेषन गेट नं. 02 पर पहुंचा जहां पर बताये हुलिये के का संदिग्ध लडका खडा नजर आया, जो मय वर्दीधारी जाप्ता को देख कर भागने लगा जिसको मन थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा घेराबन्दी कर तुरन्त पकड लिया व बैग का तुरन्त कब्जे पुलिस लिया गया व उसका नाम पता पूछा तो अपनो जगत सिंह उर्फ सप्पू यादव पुत्र श्री प्रताप सिंह जाति यावद उम्र 36 साल निवासी नटवासा मौहल्ला ईटावा थाना कोतवाली जिला ईटावा बताया, जिससे बैग में क्या हैं बाबत पूछा तो घबरा गया, जिस पर मन थानाधिकारी ने बैग को खोल कर चैक किया तो बैग के अन्दर भारी मात्रा हथियार नजर आये जिनकों बाहर निकाल कर देखा ता बैग में निम्न हथियार मिले:-

01. एक कार्बाइन 9 एम एम टाईप (लॉकल मेड ऑटोमटिक) व दो मैगजिन व 41, जिन्दा कारतुस
02. एक .32 बोर पिस्टल (लॉकल मेड) व 05 जिन्दा कारतुस
03. एक देषी कटटा .315 बोर

जिस पर थानाधिकारी द्वारा इतनी भारी मात्रा में हथियार रखने बाबत लाईसेन्स मांगा तो अपने पास कोई लाईसेन्स नहीं होना बताया। इतनी भारी मात्रा में हथियार रखने का कारण पूछा तो बताया कि मुझे वरूण चौधरी ने अपने चाचा धर्मेन्द्र चौधरी की हत्या का बदला लेने के लिये विक्रम शर्मा व संजय मीणा की हत्या करने के लिये भेजा हैं और कहा कि उनको किसी भी सुरत में कहीं भी मिलने पर मोत के घाट उतारना हैं व मुझे बताया कि कल विक्रम व संजय दोनो अजमेर कोर्ट में आयेंगे, इसलिये मैं उनको मारने के लिये घुम रहा हूं, मैंने पहले भी वरूण चौधरी व मेरे साथियों के साथ मिल कर रामकेष मीणा की हत्या की थी जिसमें मैंने 06 गोली रामकेष मीणा को श्रीनगर रोड पर मारी थी और उसकी हत्या करके मैं वरूण व उसके साथियों के साथ फरार हो गये थे, जिसमें मैं व वरूण अभी भी फरार चले रहें हैं बाकी सभी 09 गिरफ्रतार हो चुके हैं। जिस पर मन थानाधिकारी द्वारा मौके पर ही उक्त सभी हथियारो को कब्जे में लेकर जप्त किया जाकर उक्त मुल्जिम जगत यादव को बापर्दा गिरफ्रतार कर लिया गया।
उक्त मुल्जिम थाना अलवर गेट के प्रकरण संख्या 49/17 धारा 302/34,307 भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट में (रामकेष हत्या काण्ड प्रकरण) फरार अभियुक्त हैं, जिस पर पुलिस अधीक्ष अजमेर द्वारा 2000 रू. का पूर्व में ईनाम घोषित किया हुआ हैं। जिसने रामकेष मीणा को अपने साथी वरूण चौधरी, सुरेष, रामस्वरूप उर्फ गजनी, जीतराम, गोपाल प्रजापत, राजेष कुमार, रामस्वरूप चौधरी, हेमन्त कुमार, मनीष जोषी, बबलू सिंह डोडवाडियां के साथ मिल कर दिनांक 31.01.2017 को श्रीनगर रोड पर धुनी वाले बालाजी मन्दिर हथियारो से फायर कर हत्या की थी, जिसमें सुरेष, रामस्वरूप उर्फ गजनी, जीतराम, गोपाल प्रजापत, राजेष कुमार, रामस्वरूप चौधरी, हेमन्त कुमार, मनीष जोषी, बबलू सिंह डोडवाडियां पूर्व में गिरफ्रतार हो चूके हैं व वरूण चौधरी और मुख्य अभियुक्त जगत यादव फरार चल रहे थे, जिससे उक्त घटना क्रम में मन थानाधिकारी रामअवतार पु.नि. मय केसरगंज चौकी प्रभारी राजाराम सउनि , गोपाल लाल है. गिरधारी लाल है.कानि. मामराज, मुकेष टाण्डी के उपरोक्त हथियार जप्त कर व उक्त शूटर जगत यादव को गिरफ्रतार कर थाने पर लाये जिससे पूछताछ जारी हैं।

शहर में गैंगवार की बडी घटना होने से बची
थानाधिकारी क्लॉक टॉवर रामअवतार चौधरी, केसरगंज चौकी प्रभारी राजाराम सउनि, गोपाल लाल है.कानि., गिरधारी लाल है.कानि. , मुकेष टाण्डी, मामराज तथा चैतक 04 पर तैनात उगन लाल की सर्तकता व सजगता से शहर में गैंगवार की बडी घटना होने से बची अन्यथा अजमेर शहर में उक्त बदमाष द्वारा भारी मात्रा में हथियारो के जखीरे से फायरिंग कर दिल दहलाने वाली खुनी व बडी घटना को अन्जाम दे देता।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार
(थाना हाजा पर अभियुक्त 11 स्थाई वारंट व 3 गिरफ्तारी वारण्टो में वांछित )
पुलिस थाना क्रिष्चनगंज में राजेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंटीयों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना क्रि.गंज अजमेर ने अभियुक्त पंकज बीजावत पुत्र भगवती लाल जाति विजयवर्गीय उम्र 43 वर्ष निवासी बी 4/188 पंचशील नगर अजमेर हाल सी-1 जनकपुरी दिल्ली को कानि श्रीमल व कानि रामनिवास द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पिछले करीब 5 वर्षो से फरार चल रहा है। अभियुक्त के विरूध थाना हाजा पर 11 स्थाई वारंटी व 3 गिरफ्तारी वारंट में वांछित है जिसको आज दिनांक 11.5.18 को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया।

error: Content is protected !!