क्या पालिका ने डिस्को लाइट्स लगवा दी है?

क्या एक ओर बड़ा विकास कार्य पालिका के खाते में जुड़ गया है???
केकड़ी ( राठी)
नगर पालिका केकड़ी लगता है शहर को वर्ल्ड क्लास सिटी का दर्जा दिलवा कर ही दम लेगी। पालिका द्वारा विगत वर्ष ही एक साथ सैकड़ों विकास कार्यों का शिलान्यास कर जहां इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया था वहीं अब विकास कार्यों की झड़ी में लगता है एक ओर बड़ा व आश्चर्य कर देने वाला विकास कार्य पालिका द्वारा शहर में करवा कर देश विदेश तक शहर का नाम रोशन करने की ठान ली गई है। जी हां पालिका का अचम्भित कर देने वाला यह नया विकास कार्य है शहर में लगवाई गयी रोड लाइट्स,यह कोई ऐसी वैसी लाइट्स नही है,ये लाइटे किसी डिस्को में लगी लाइटों की तरह काम कर रही है,जिस तरह डिस्को में लगी लाइटें झपाझप करती है,वैसे ही ये भी कार्य कर रही है। बस फर्क सिर्फ इतना ही है कि डिस्को की लाइटें अंधेरे में झपाझप करती है और पालिका द्वारा लगाई गई ये लाइटें दिन के उजाले में भी झपाझप कर रही है। यूँ तो पालिका द्वारा शहर को रोशन करने के मकसद से इन लाइटों को लगवाया गया था मगर रात में उजियारा करे न करे दिन में तो झपाझप जरूर करती ही है। क्या है इन डिस्को लाइट्स का सच यह तो पालिका अधिकारी ही सही से समझा पाएंगे,अभी तक तो ये लाइटे डिस्को लाइट्स ही प्रतीत हो रही है।

error: Content is protected !!