आमेर के वार्ड नंबर 91 के बाशिंदों को मिल सकेगा पर्याप्त पेयजल

वित्त समिति ने दी 33 करोड़ रुपए की स्वीकृति, जल्द पहुंचेगा क्षेत्र में पानी
जयपुर, 11 मई। जयपुर शहर का आखिरी वार्ड कहे जाने आमेर कस्बे के वार्ड नंबर 91 के बाशिंदों के लिए आने वाले दिनों में पेयजल की कोई किल्लत नहीं होगी। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद विभाग की वित्त समिति की बैठक ने आमेर के वार्ड नं. 91 की पेयजल योजना के पुनर्गठन के लिए 3389 लाख रुपए की स्वीकृति दे दी।

इस योजना के अन्तर्गत 10 लाख लीटर क्षमता का उच्च जलाशय पीली की तलाई में और 12.50 लाख लीटर भराव क्षमता का उच्च जलाशय रैगर मोहल्ले बनाया जाएगा। पीली की तलाई में ही एक पम्प हाउस का निर्माण भी किया जाएगा। योजना में 2 हजार 640 मीटर मुख्य पाइप लाइन ब्रह्मपुरी से न्यू फिल्टर प्लांट एवं 7 हजार 581 मीटर पाइप लाइन न्यू फिल्टर प्लांट से एक्जिस्ंटग उच्च जलाशय या सीडब्ल्यूआर से जोड़ी जाएगी।

साथ ही 1 लाख 44 हजार 200 मीटर पुरानी पाइप लाइनों के बदले नई पाइप लाइनें भी डाली जाएंगी तथा इन नई लाइनों से 6 हजार 550 पेयजल कनेक्शन भी शिफ्ट किए जाएंगे। गौरतलब है कि इस योजना से 58 हजार 836 से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।

क्या-क्या होंगे काम
10 लाख लीटर और 12.50 लाख लीटर भराव क्षमता के बनेंगे दो उच्च जलाशय।
1 लाख 44 हजार से ज्यादा मीटर पुरानी पाइप लाइनें बदली जाएंगी।
58 हजार से ज्यादा लोगों को मिल सकेगा शुद्ध पेयजल।
साढ़े छह हजार से ज्यादा कनेक्शन होंगे शिफ्ट।

error: Content is protected !!