अजमेर शहर की पेयजल व्यवस्था में आएगा और अधिक सुधार

विभाग की वित्त समिति ने स्वीकृत किए 103 करोड़ रुपए के कार्य
जयपुर, 17 मई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी द्वारा अजमेर शहर की पेयजल व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने और प्रतिदिन षुद्ध पेयजलापूर्ति के लिए स्मार्ट सिटी एवं अमृत योजना के तहत् 103 करोड़ रूपए लागत के कार्य स्वीकृत कराए जाएंगे।

इस योजना के तहत शहर में 4 स्वच्छ जलाषय और 2 उच्च जलाषयों का निर्माण होगा। यही नहीं 94 किमी पाइपलाइन बिछाई जाएगी और 1 लाख पानी के मीटर भी बदले जाएंगे। इसके अलावा स्काडा सिस्टम के तहत सभी पम्प हाउसों को जोड़ा जाएगा और पानी की टंकियों में अल्ट्रासोनिक सेन्सर लगाए जाएंगे। मुख्य पाइपलाइनों पर इलेक्ट्रोमेग्नेटिक फ्लोमीटर लगाने का कार्य भी किया जाएगा। यह सभी काम आगामी एक साल में सम्पन्न होंगे।

शहरी जल योजना, अजमेर में विभिन्न पम्प हाउसों में एस्को माॅडल के तहत् 31 उच्च दक्षता वाले और ऊर्जा कुषल पम्प सैट भी लगाए जाएंगे। इससे पम्पिंग स्टेषनों की दक्षता बढ़ेगी और बिजली खपत में भी बचत होगी। अधिकारियों के अनुसार इस योजना के क्रियान्वयन से अजमेर शहर में प्रतिदिन जलापूर्ति की जा सकेगी एवं शहर का जलापूर्ति का सर्विस लेवल भी सुदृढ़ किया जा सकेगा।

error: Content is protected !!