व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ, 125 पंजीकरण

अध्यात्म प्रेरित सेवा संगठन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की
स्थानीय शाखा द्वारा आगामी 22 मई से पांच दिवसीय आवासी व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन शहीद अविनाश माहेश्वरी आदर्श विद्या मंदिर भगवान गंज में हुआ आवासीय शिविर में कुल 125 बालक बालिकाओ ने अपना पंजीकरण करवाया, नगर प्रमुख रविंद्र कुमार जैन ने बताया कि बच्चों का पंजीकरण होने के पश्चात भजन संध्या से शिविर प्रारंभ किया गया 23 मई को आवासीय शिविर का औपचारिक उद्घाटन अजमेर के महापौर धर्मेंद्र जी गहलोत करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य अकादमी के सदस्य उमेश जी चौरसिया करेंगे विशिष्ट अतिथि रामप्रकाश जी बंसल अध्यक्ष विद्या भारती राजस्थान प्रांत होंगे। जैन ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को सूर्य नमस्कार योग व्यायाम के साथ-साथ वैदिक गणित की तकनीकों के साथ-साथ अध्ययन करने का वैज्ञानिक तरीका, नोट्स बनाना तथा बच्चों में एकाग्रता एवं स्मरण शक्ति बढ़ाने की तकनीकें भी सिखाई जायेगी।

error: Content is protected !!