संस्कृति द स्कूल में 15 दिवसीय समर कैम्प का समापन समारोह सम्पन्न

संस्कृति द स्कूल में 14 मई 2018 को समर कैम्प प्रारम्भ किया गया था जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियाँ जैसे स्कैटिंग ,आर्ट एंड क्राफ्ट ,स्वीमिंग , डांस ,घुडसवारी , शूटिंग ,कराटे, व्यक्तित्व विकास ,भारतीय व पाष्चात्य गायन का प्रषिक्षण दिया गया । जिसमें बच्चों ने बढचढकर हिस्सा लिया तथा अपनी कला को साकार रूप दिया । समर कैम्प में बच्चों व अध्यापिकाओं तथा अध्यापकों ने बच्चों को उनकी रूचि क्षमता अनुसार प्रषिक्षित किया । बच्चों ने इस समर कैम्प में बहुत मौजमस्ती के साथ कई चीजें सीखी । आज 15 दिवसीय समर कैम्प का समापन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों द्वारा बनाई गई चीजें जैसे क्ले आर्ट, ज्वैलरी मेकिंग ,वेस्ट मटिरियल से बनाई गई वस्तुऐं प्रदर्षित की गई, डांस व म्यूजिक विभाग द्वारा दिये गऐ प्रषिक्षण के तहत एक ओर जहाँ बच्चों ने सस्स्वती वंदना व गीत ’’लग जा गले के ’’ प्रस्तुत कर दर्षकों की तालियाँ बटोरी वहीं दूसरी ओर वेस्टर्न म्यूजिक की धुन पर वेस्अर्न डांस प्रस्तुत कर सभी को थिरकने को मजबूर कर दिया।
समारोह के अन्त में विद्यालय के प्राचार्य ले. कर्नल ए के त्यागी ने समारोह में आए सभी अभिभावकगणों का अभिनन्दन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । तथा पानी बचाने ,बिजली बचाने व गर्मी से अपना एंव बच्चों का ध्यान रखने का आग्रह किया। इसी के साथ उन्हांेने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की व बच्चों को समझाया कि पढाई के साथ – साथ अन्य गतिविधियाँ भी बच्चों के शरिरीक व मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवष्यक है।

error: Content is protected !!