शास्त्री हरिद्वार तीर्थ में करेंगे भागवत कथा

अजमेर, 2 जून। जगदगुरु निम्बार्काचार्य श्रीजी महाराज के सुशिष्य पं.रविशंकर शास्त्री आगामी 6 से 12 जून तक तीर्थ क्षेत्र हरिद्वार में श्रीमद भागवत कथा करेंगे। सुमित सारस्वत ने बताया कि पुरुषोत्तम मास के अवसर पर श्री सर्वेश्वरी भक्त मंडल की ओर से सात दिवसीय कथा का आयोजन होगा। यह कथा हरिद्वार धाम स्थित श्री निम्बार्क आश्रम में प्रात: 9 से दोपहर 1 बजे तक होगी। कथा के बाद हरिभक्त आगामी 13 से 22 जून तक चारधाम यात्रा करेंगे। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री की इस धार्मिक यात्रा में अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, जयपुर सहित अन्य स्थानों से भक्त शामिल होंगे।

सुमित सारस्वत
मो.09462737273

error: Content is protected !!