कार्यालयों के सघन निरीक्षण में 162 कार्मिक मिले अनुपस्थित

अजमेर 08 जून। राज्य सरकार के राजकीय कार्यालयों में समय की पाबंदी सुनिश्चित करने के निर्देशों के क्रम में जिला कलक्टर आरती डोगरा के निर्देशानुसार जिले भर में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की उपस्थिति की आकस्मिक जांच की गई। जिसमें 162 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि मसूदा के उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने उपखण्ड क्षेत्र के 10 कार्यालयों का निरीक्षण किया। इनमें 8 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। तहसीलदार मसूदा के द्वारा 5 कार्यालयों के निरीक्षण में 4, अजमेर उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया के द्वारा अतिरिक्त मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग जिला खण्ड कार्यालय के निरीक्षण में 47, पुस्कर उपखण्ड अधिकारी श्री विष्णु कुमार गोयल द्वारा 7 कार्यालयों के निरीक्षण में 2, नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी श्री विरेन्द्र सिंह द्वारा 12 कार्यालयों के निरीक्षण में 33, पिसांगन उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन देवी द्वारा 7 कार्यालयों के निरीक्षण में 27 तथा भिनाय उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह द्वारा 12 कार्यालयों के निरीक्षण में 15 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के समय मसूदा बीईईओ कार्यालय में श्री नोरतमल सेन, श्री अरविन्द सिंह, श्री चन्द्र प्रभा पारासर, श्रीमती ममता तंवर, एवीवीएनएल के श्री अजय सिंह, श्री इकबाल, श्री मोहन सिंह एवं श्री अकरम खान, महिला एवं बाल विकास विभाग के श्री हिमांशु मौर्य, कृष्णा शर्मा, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के श्री शंकर सिंह राठौड़, भोपाल सिंह, पुस्कर एवीवीएनएल के श्री चन्द्र प्रकाश एवं श्री जयन्त मददनानी तथा भिनाय पंचायत समिति के श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री रविप्रकाश पुरोहित, श्री मुकेश सेन, श्री मुकेश शर्मा, आनन्द सिंह राठौड़, श्रीमती धनवंती बैरवा, श्री मोतीलाल, श्री सत्यनारायण शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी नरेगा के श्री महेन्द्र सिंह रावत, श्री ओमप्रकाश उदेनिया, श्री सुनिल कुमार, श्री आशिश दाधीच, श्री भारत शर्मा, जल ग्रहण विभाग के श्री सांवरलाल जाट एवं श्री राजेश शर्मा अनुपस्थित पाये गये।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अजमेर के सार्वजनिक निर्माण विभाग अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय में श्री पी.सी. महर, श्री अविनाश कुमार, श्री डी.एस. शर्मा, श्री नरेश गुलनानी, श्री अशोक रंगनानी, श्रीमती मंजुला माथुर, श्रीमती सुलोचना, श्री विनोद पुरी, श्री मदन िंसंह चांदावत, श्री अशोक केशवानी, रूकीविधानी श्रीमती रजनी मोरवानी, श्री सैयद अरसद जहीर, श्रीमती मीना, श्रीमती सुधा गुप्ता, श्रीमती ज्योती सांवलानी, श्री हरीश नागरानी, श्री अविनाश गुप्ता, श्री विश्वंभर भोजवानी, श्री सिताराम भामी, श्री राजेन्द्र गोलिया, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री भरत सिंह, श्री धारीवाल, श्री विवेकान्नद, श्रीमती रश्मि भुरानी, श्री ओमप्रकाश, श्री कैलाशचन्द मधुकर, श्री भरत जावले, श्री नेहरू, श्री राजेन्द्र मेघवाल, श्रीमती सेवा, श्री नेनुसिंह, श्री कैलाशचंद्र, श्रीमती सीमा, श्रीमती आशा, श्री सुनिल कुमार, श्री शतीश उपाध्याय, श्री दुर्गाप्रसाद बारिया, श्री द्वारका लखवानी, श्रीमती सोनिया सोंलकी, श्री ओमप्रकाश रावत, श्री विनीत कुमार झा, श्री हितेश कुमार, श्रीमती सुनिता तनवानी, श्री महेशचन्द्र जादम, श्री वासुदेव मेघनानी, श्री गुलाब एच भाटिया, श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा, श्री नवीन कुमार, श्री संजय चारण, श्री सुरज प्रकाश खण्डेलवाल, श्री राजकुमार भोजवानी, श्री हनुमान चौधरी, श्री प्रेमसिंह रतनु, श्री सतपाल, श्री वासुदेव लालवानी, श्री सुमन कुमार गौड़, श्री नोरतदायमा, श्री कैलाश गुर्जर, श्रीमती सावित्री, श्री मकसूद खां, श्री अनुभव, श्री मोहम्मद खां, श्री शायर सिंह, श्रीमती प्रेमलता, श्री ललित कुमार शर्मा, श्रीमती सलीन माथुर भी अनुपस्थित पाये गये।

उन्होंने बताया कि नसीराबाद में एवीवीएनएल के श्री सज्जन सिंह, श्री मेघ सिंह, श्री सुधीर शर्मा, जलदाय विभाग के श्रीमती सुमित्रा गोठवाल, श्री राजेन्द्र, लता रानी, श्री यश, बीईईओ कार्यालय के श्री सेलेन्द्र कुमार, तहसील के श्री महेन्द्र कुमार सोनी, श्री मुकेश शर्मा, सुश्री मैना, श्री यतीश शर्मा, श्रीमती प्रभाती, श्री राकेश कुमार, श्री कैलाश सामरिया, श्री रामनवेश शर्मा, श्रीमती ज्योत्सना, नगरपालिका के श्री राकेश मंडावत, श्री ऋषि माथुर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के श्री ज्ञानिंसह रावत, श्रीनगर चिकित्सा विभाग के श्रीमती इन्दु बाला, नीलम, सीमा, मैरी डेविड, मरियम, डॉक्टर अशोक कुमार, श्री मदन कुमार, श्री अनुप गुप्ता, डॉक्टर प्रति शर्मा, श्री शनि बाटोलिया, श्री पवन टेलर, श्री रवि सक्सेना, श्री अजय लेेहिया अनुपस्थित मिले।

उन्होंने बताया कि पिसांगन पशु चिकित्सालय कि डॉ. होम्यार बुचा, पंचायत समिति के श्री गौतमराम चौधरी, श्री राजीव प्रकाश माथुर, श्री रविन्द्र जोधावत, श्री किशोर कुमार माली, श्रीमती आशा, श्री नरेन्द्र गोठवाल, श्री अरूण शर्मा, श्री शिव नारायण नायक, सुश्री प्रिया पंचारिया, श्रीमती सुमन, श्री टिकम सेन, अशोक भटनागर, असलम अली, राजेन्द्र सिंह रावत, बाबूलाल कहार, चेनाराम, धीरज शर्मा, सांवरसिंह, दिनेशचंद, राजेन्द्र सिंह, सतीश चौधरी, विद्युत विभाग के वी.डी. जांगिड़, बीईईओ के गिरीश शर्मा, चिकित्सा विभाग के कृष्ण कुमार तिवाड़ी ओमप्रकाश गुर्जर, गायत्री देवी तथा कन्हैया लाल भी अनुपस्थित पाये गये।

error: Content is protected !!