नियम विरुद्ध ट्रेन की चैन खींचने वाले रेल यात्री को पकड़ा

दिनांक 9.06.2018 को पालनपुर- अजमेर खंड के मध्य गाड़ी संख्या 12957 अहमदाबाद- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-5 में जालौर निवासी धर्मपाल नामक यात्री जो कि इस बी -5 कोच में 57 नंबर सीट पर अहमदाबाद से दिल्ली की ओर यात्रा कर रहा था । यात्री द्वारा जवाई बांध से बिरोलिया स्टेशन के बीच रात्रि 10:00 बजे के आसपास नियम विरुद्ध चेन खींची गई जिसके फलस्वरूप गाड़ी को रोका गया और गाड़ी के संचालन में 15 मिनट का विलम्ब हुआ। ट्रेन में सहायक उपनिरीक्षक हरफूल सिंह व अन्य RPF स्टाफ द्वारा आरोपी को पकड़ा गया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अज्ञानतावश उसके द्वारा चेन खींची गई। फालना पोस्ट पर इस रेल यात्री के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई जिसके तहत रेलवे एक्ट की धारा 141 में मुकदमा दर्ज किया गया तत्पश्चात यात्री को जमानत पर रिहा किया गया। रेलवे आमजन व रेल यात्रिओं से अपील करता है कि आपातकाल की स्थिति में ही चैन खींची जाए, गैरजरूरी कारणों से चैन खींचे जाने से गाड़ियों के संचालन में विलंब होता है साथ ही अन्य यात्रियों को परेशानी होती है तथा आरोपी को रेलवे एक्ट के तहत दंडित भी किया जाता है।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!