अजमेर स्टेशन पर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था ने पकड़ा

अजमेर मंडल पर रेल सुरक्षा बल पूर्ण मुस्तेदी के साथ कार्य कर रहा है जिसकी पुष्टि दिनांक 8.6.18 को अजमेर स्टेशन पर 2 संदिग्ध युवकों को पकडे जाने की घटना से होती है । दिनांक 8.6.2018 को CCTV कंट्रोल रूम में तैनात रेल सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 12916 दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस के पीछे वाले सामान्य श्रेणी के कोचों पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमने की सूचना रेल सुरक्षा बल सहायक उपनिरीक्षक अमर सिंह को दी गयी जिन्होंने इन दोनों लड़कों को यात्रियों की भीड़ में जेब टटोलते पाया तत्पश्चात इन्हें पकड़ कर जीआरपी अजमेर को सुपुर्द किया गया ।पूछताछ में इन्होनें अपना नाम क्रमशः सोमपाल पुत्र नारायण उम्र 19 वर्ष निवासी भगवान गंज अजमेर तथा अजय सिंह पुत्र भंवरलाल उम्र 20 वर्ष निवासी भगवान गंज अजमेर बताया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर उक्त आरोपी दिनांक 4.06.18 को भी गाड़ी संख्या 09722 उदयपुर-जयपुर स्पेशल तथा दिनांक 8.6.18 को गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद- हरिद्वार योगा एक्सप्रेस के आगे वाले सामान्य श्रेणी के कोचों पर यात्रियों की भीड़ में यात्रियों की जेब तराशते हुए नजर आए। दोनों को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी अजमेर को सुपुर्द किये जाने के पश्चात् जीआरपी अजमेर द्वारा उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा संख्या 59/2018 के अधीन धारा 151, 107/116(3) में दर्ज किया गया ।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!