सांसद डॉ शर्मा ने बताया कि आज अलवर गेट पीएचईडी ऑफिस पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की कर कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री समसुद्दीन एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया ! उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग सत्ता की कठपुतली बन कर काम कर रहा है !
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अध्यक्ष श्री विजय जैन महासचिव श्री शिवकुमार बंसल युवा कांग्रेस अजमेर लोकसभा के अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा प्रदेश सचिव डॉ शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ अतीक तवंर, राजीव शर्मा सेवादल के मुख्य संगठक देशराज मेहरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस की ज्यादती की कड़े शब्दों में निंदा की है कांग्रेसी नेताओं ने कहा की भाजपा सरकार नियमित पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति मैं पूर्णता विफल रही है, इस विश्वास घात के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा को सबक सिखाएंगे!