ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

सूरजपुरा के जनकपुरी मे ग्रामीणों को जागरूक करते हुए सरवाड थानाधिकारी अधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो। फोटो- शंकर खारोल
सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस 15जून सरवाड थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह कमांडो ने कस्बे के जनकपुरी मे ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर कानूनी सम्बन्धी जानकारी दी। कमांडो ने ग्रामीणों से कहा कि युवाओं को नशे की लत से बचाए एवं शिक्षित एवं संस्कारवान बनाने के प्रयास करे। नशे में डूबे युवाओं के लिए सभी को मिलकर प्रयास करे जिससे भावी युवा पीढ़ी को नशा मुक्त बनाया जा सके। आज के युग में युवाओं में स्मार्टफोन का प्रचलन बढ़ रहा है स्मार्टफोन के माध्यम से लोगों में Facebook WhatsApp सोशल मीडिया का प्रचलन बढा। इसके साथ ही जाति धर्म के दुषप्रचार, अफवाह फिलाने वालो का ध्यान रखें एवं ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए तुरंत पुलिस को सूचना देवें । ग्रामीण क्षेत्र में होने वाली घटनाओं के बारे में तत्परता के साथ पुलिस को सूचना देंगे एवं पुलिस का सहयोग करें । ग्रामीणों को अवैध बजरी खनन करनेवाले से दूर रहने एवं अवैध रूप से कारोबार करने वालों के बारे में पुलिस को सूचना देकर सहयोग करने की अपील की। बालिकाओं के बाल विवाह नहीं करने के लिए प्रेरित किया । बाल विवाह करने वालों की सूचना पुलिस को देवें । बालिकाओं को शिक्षित वयस्क होने पर ही विवाह करें । वाहन चालको को नशे में वाहन नहीं चलाने , मोपेड वाहन चालक को हेलमेट का प्रयोग करने एवं यातायात के नियमों का पालन करने पर जोर दिया । इस मौके पर सरवाड प्रधान किशन लाल बेरवा , सरपंच हंजा गुर्जर अरनिया ताज सरोवर अध्यक्ष रामकरण गुर्जर,कालु राम खारोल, भवर खारोल सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

error: Content is protected !!