अजमेर। आगामी 22 जुलाई को राजस्थान की विख्यात संस्था इंडियन ट्राइलब्लज़ेर ने अपने फैशन शो का फोटो शूट किया।
इंडियन ट्राइलब्लज़ेर की प्रवक्ता ललिता कुच्छल ने बताया की ये प्रथम चरण में 6 प्रतिभागिये की फोटो शूट की गई है दूसरे चरण में फिर 6 प्रतिभागियों की फोटो शूट किया जायेगा व इसी तरह ये क्रम से सभी प्रतिभागियों के लिए शूट किया जायेगा।
डॉ नीरज माथुर के अनुसार फोटो शूट संस्था की ब्रांड आइकॉन निशप्रीत अरोड़ा व डिज़ाइन दिव्या भटनानार के नेतृत्व में किया गया जिसमें की आइडिया फ़ैशन फोटोग्राफर राजेश लाखीवाल का है समस्त प्रतिभागियों का फोटोशूट के साथ वीडियो शूट भी किया जा रहा है जिस से क़ी प्रतिभागियों का पूरा स्टिल व वीडियो पोर्टफोलियो तैयार किया जायेगा।
निशप्रीत ने बताया अभी एंट्री खुली रखी गई है अगर और प्रतिभागी बनना चाहे तो अजमेर में अजमेर क्लब में फार्म उपलब्ध है जहा आप अपने फार्म भर सकते है।
