पेड़ से टकराने से कार के उड़े, परखच्चे चालक बाल-बाल बचा

सूरजपुरा शंकर खारोल 1 जुलाई 2018 जाको राखे साइयां मार सके ना को कोई ऐसा ही शनिवार रात्रि को देखने को मिला अजमेर कोटा राजमार्ग पर सूरजपुरा चौराहे पर सरवाड से केकडी की ओर जा जा रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन कार चालक के मामूली चोटें आई । प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार रात्रि को रात 12:00 बजे सावर निवासी कंपाउंडर गोविंद अपने पिता की दुर्घटना में घायल होने पर मिलने केकडी जाने के दौरान सूरजपुरा चौराहे पर कार के अनियंत्रित होकर पेड से टकराने से कार के परखच्चे उड गये। कार चालक को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस जाप्ते के साथ हेड कांस्टेबल राजेश मीणा ने कार को सड़क के किनारे हटवाया।

error: Content is protected !!