आगामी चुनाव की तैयारी हेतु बैठक हुई

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनाव की तैयारी हेतु केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के पुनर्गठन/विभाजन/समायोजन के सम्बंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बेठक उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में निर्वाचक पंजीयन अधिकारी नीरज मीणा की अध्यक्षता में रखी गई,बेठक में मीणा ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 व शहरी क्षेत्रो में 1400 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों के पुनर्गठन/विभाजन/समायोजन के प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिसमें कल्याणपुरा,अरवड,देवलिया खुर्द,नयागांव बघेरा,तसवारिया व फ़ारकिया के विभाजन कर 6 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित किये गए,तथा सांपला,जूनियाँ,कादेड़ा,सावर, गोरधा,सरवाड़ शहरी क्षेत्र के 2एवम केकड़ी शहरी क्षेत्र के 4 सहित पुंर्गतन के 11प्रस्ताव तैयार किये गए बेठक में निर्मल चोधरी,किशनगोपाल परेवा,ज्ञानप्रकाश दाधिच व अनिल राठी ने भी अपने सुझाव रखे,बेठक का संचालन निर्वाचन अधिकारी नीरज मीणा के निर्देशानुसार शाखा के अरविंद अग्रवाल व जयप्रकाश प्रजापत ने किया।

error: Content is protected !!