जे.एल.एन. चिकित्सालय में विकसित होंगी सुविधाएं

अजमेर, 3 जुलाई। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में और अधिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। पिछले साढ़े चार सालों में चिकित्सालय में करीब 30 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष में 31 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन एवं जीव सेवा समिति द्वारा आयोजित यूरोलॉजी शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने यहां विश्व के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. गोपाल बदलानी से भी मुलाकात कर मेडिकल सुविधाएं विकसित करने की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में हमने अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया। यहां कॉर्डियोलोजी, कैंसर एवं इमरजेंसी वार्डों का नवनिर्माण, आधुनिकतम मशीनों की उपलब्धता, आउटडोर में परामर्श, दवा एवं जांच की सुविधा, भामाशाह स्वास्थय बीमा योजना के तहत हजारों मरीजों को चिकित्सा सुविधा सहित कई ऎसी उपलब्धियां हैं, जो संभाग के इस सबसे बड़े अस्पताल के नाम हैं।
श्री देवनानी ने कहा कि किसी भी संस्थान में सुधार और सुविधाओं में बढ़ोतरी की संभावना हमेशा रहती है। हम विकास की यह गति और तेज रखेंगे। इस वर्ष अस्पताल के लिए 31 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ है। यूरोलजी विभाग में भी सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पिछले डेढ़ दशक से अजमेर के यूरोलॉजी विभाग में प्रतिवर्ष सेवाएं एवं उपकरण देने के लिए डॉ. बदलानी का आभार जताया। डॉ. बदलानी ने भी विचार व्यक्त किए। जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीश वच्छानी ने सभी का स्वागत किया। इसके पश्चात श्री देवनानी ने वार्डों में घूम कर मरीजों के हाल-चाल जाने तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

चौरसियावास में प्रवेशोत्सव आयोजित
50 नवप्रवेशी बच्चों का हुआ स्वागत, जिला कलक्टर ने लगाया बच्चों को टीका
कायड़ माईंस ने दिए बच्चों को उपहार

अजमेर, 3 जुलाई। राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौरसियावास में मंगलवार को प्रवेशोत्सव आयोजित हुआ इसमें 50 नव प्रवेशित बच्चों का जिला कलक्टर आरती डोगरा ने तिलक लगाकर स्वागत किया। नवप्रवेशित बच्चों को कायड़ माईंस के सहयोग से उपहार प्रदान किए गए।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने कहा कि प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय चौरसियावास के स्टाफ ने कार्यक्षेत्र में सर्वे कर ऎसे बच्चों की सूची बनाई जो स्कूल से नहीं जुड़े हुए थे। इन बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किए गए। स्थानीय गणमान्य नागरिकों के सहयोग से प्रत्येक बच्चे एवं उसके अभिभावकों से व्यक्तिगत सम्पर्क किया गया। इसी का परिणाम रहा कि 50 विद्यार्थियों के नामांकन किए गए।
उन्होंने कहा कि इन बच्चों मे से लगभग 20 बच्चे स्थानीय स्तर पर कचरा बीनने का कार्य करते थे। हिन्दूस्तान जिंक लिमिटेड़ कायड़ के सहयोग से संचालित ज्ञानम् एज्यूकेशन एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी इन बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आगे आयी। संस्थान द्वारा बच्चों तथा उनके माता पिता से बातचीत की। इससे ये बच्चे विद्यालय से जुड़ गए। संस्था के द्वारा इनका शैक्षिक स्तर उन्नयन करने के लिए भी प्रसास किया जाएगा। विद्यालय समय के पश्चात प्रतिदिन 2 घण्टे अलका आसवानी एवं रमा जोशी के द्वारा निःशुल्क टयूशन करवाया जाएगा। इन बच्चों को अन्नपूर्णा दूध योजना एवं मिड डे मील जैसी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाएगा।
हिन्दूस्तान जिंक के श्री बी.एस.राठौड़ ने कहा कि कायड़ माईंस सामाजिक सराकारों के लिए हमेशा तत्पर है। नवप्रवेशित बच्चे जीवन में पढ़ लिखकर आगे बढ़े इसी उद्देशय के लिए विशेष सहयोग उपलब्ध करवाया जाएगा। इन बच्चों का नियमित विद्यालय आना सुनिश्चित करने के लिए स्कूल वैन उपलब्ध करवायी जाएगी। यह इन बच्चों को लाने एवं घर छोड़ने की जिम्मेदारी निभाएगी। प्रवेश के समय बच्चों को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स, वॉटर बोतल, स्टेशनरी, कॉपिया, स्कूल यूनिफॉर्म के कपड़े, जूते, मौजे, बैल्ट, टाई आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। इससे बच्चों का विद्यालय एवं शिक्षा से जुड़ाव बढ़ेगा। उन्होंने आशा जताई कि कायड़ माईंस के द्वारा उच्च शिक्षा में सहयोग के लिए संचालित ऊंची उड़ान जैसी योजनाओं से भी भविष्य में ये बच्चे लाभ लेंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा, श्री अबु सूफियान चौहान, नगर निगम की उपायुक्त सुश्री ज्योति ककवानी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री तेजकरण उपाध्याय, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा, स्थानीय प्रधानाध्यापक श्री नीरज शर्मा, स्थानीय पार्षद श्री वीरेन्द्र कुमार वालिया, हिन्दूस्तान जिंक के श्री महेश कुमार तथा ज्ञानम् एज्यूकेशन एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी की निदेशक श्रीमती अल्का गोदा उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता के लिए गठित होंगे निर्वाचन साक्षरता क्लब
अजमेर, 3 जुलाई। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को निर्वाचन के प्रति जागरूक करने तथा पात्र व्यक्तियों को मतदाता सूची में पंजीकृत कराने के लिए निर्वाचन साक्षरता क्लबों का गठन किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कैलाशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें साक्षरता क्लबों के गठन के लिए प्राप्त निर्देशों की जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि यह क्लब मतदाता सहभागिता सें संबंधित शिक्षा देने का कार्य करेंगे। इसमें कक्षा 9 वीं सें उपर वाले विद्यालयों में इन क्लबों का गठन किया जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को ऎसे विद्यालयों में क्लबों का गठन कर सूचना भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष आयु प्राप्त कर लेने वाले छात्र इन निर्वाचन साक्षरता क्लबों के सदस्य होंगे। यह सदस्य पात्र व्यक्तियों को मतदान के महत्व एवं बिना प्रलोभन मतदान करने तथा मतदाता शिक्षा के प्रचार प्रसार का कार्य करेंगे। साथ ही वे ईवीएम मशीन तथा वीवीपेट मशीनों के संबंध में जानकारी का प्रसार करेंगे।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन साक्षरता क्लबों के गठन के लिए चार प्रकार के क्लबों का गठन होगा। इसमें विद्यालय स्तर पर भावी मतदाताओं के लिए भी साक्षरता क्लब बनेंगे। जबकि महाविद्यालय स्तर पर नव पंजीकृत मतदाताओं का साक्षरता क्लब होगा। सामूदायिक स्तर पर चुनाव पाठशाला तथा मतदाता जागरूकता मंच का गठन किया जाएगा। विभिन्न स्तरों पर गठित इन क्लबों के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इनके क्रियाकलाप संपन कराने के लिए अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। विद्यालय स्तर पर प्रत्येक शनिवार को एक कालांश में चुनाव संबंधी कार्य एवं इससे जुड़ी समस्त प्रक्रिया की जानकारी दी जा सकेगी। इसी प्रकार प्रत्येक माह एक दिवस मतदाता जागरूकता शिक्षा के लिए निर्धारित कर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा सकेगी।
उन्होंने बताया कि सामूदायिक साक्षरता क्लबों में संबंधित बीएलओ चुनाव पाठशाला का नोडल ऑफिसर होगा। चुनाव पाठशाला के सत्र हमेशा एक गीत से शुरू होंगे तथा समापन एक प्रेरणादायक छोटी कहानी सें होगा। चुनावी पाठशाला के माध्यम से ड्रॉप आउटस, घूमंतु जातियों, वंचित नागरिकों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया जाएगा। विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम सें भी चुनाव पाठशाला को और रूचिकर बनाया जा सकेगा। चुनावी पाठशाला दो माह में एक बार आयोजित की जाएगी। चुनाव पाठशाला में विशेष योग्यजन को आवश्यक रूप सें सम्मेलित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय स्तर पर निर्वाचन साक्षरता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जिला नोडल अधिकारी होंगे। जबकि महाविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर पर निर्वाचन साक्षरता के लिए महाविद्यालय के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष जिला नोडल अधिकारी होंगे। सामूदायिक साक्षरता क्लब स्तर पर उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी जिला नोडल अधिकारी एवं ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन साक्षरता क्लबों की स्थापना चार चरणों में होगी। प्रथम चरण में माह जुलाई, 2018 के द्वितीय पखवाड़े में उन तिथियों में जिनमें ‘‘पारस्परिक स्कूल वचनबद्धता‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्व में जिन स्कूलों में आईएसई आयोजित कर लिए गए हैं तथा जिनमें माह जुलाई,2018 में किये जायेंगे में साक्षरता क्लब की स्थापना की जानी है तथा द्वितीय चरण माह अगस्त, 2018 के द्वितीय पखवाड़े में आयोजित होगा। तृतीय चरण माह अगस्त में मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान होगा तथा चतुर्थ चरण अभियान की विशेष तिथियों पर तुरन्त प्रभाव से आयोजित होगा।

लोकायुक्त 5 को बैठक लेंगे
अजमेर, 3 जुलाई। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी 5 जुलाई को अजमेर आएंगे। वे यहां दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस में बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यमानुसार लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा 5 जुलाई को दोपहर 3 से 4 बजे तक सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ लोकायुक्त सचिवालय में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा एवं विचार विमर्श करेंगे।

राजस्थान राज्य पशु पालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष 5 को बैठक लेंगे
अजमेर, 03 जुलाई। राजस्थान राज्य पशु पालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री गोरधन राईका 5 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बोर्ड की बैठक लेंगे। बैठक में बोर्ड के उपमंत्री, सदस्यगण तथा उद्योग, ग्रामीण एवं पंचायतीराज, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पशुपालन सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भाग लेंगे।

विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम
ब्यावर क्षेत्र में 5 लाख रूपये के 2 कार्य स्वीकृत

अजमेर, 3 जुलाई। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अनुसार ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत की अनुशंषा पर 2 कार्याे के लिए 5 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है ।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने बताया कि स्वीकृत कार्यो में बापूनगर द्वितीय में मेघ महल के सामने नाली निर्माण वार्ड नम्बर 30 ब्यावर के लिए एक लाख रूपए तथा बाबूलाल मेवाड़ा के मकान से पूनम सिंह के मकान के आसपास सीसी सड़क व नाली निर्माण वार्ड संख्या 33 के लिए 4 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

error: Content is protected !!