अजमेर मंडल पर प्रथम मेगा पेंशन मेले का आयोजन

उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल द्वारा पेंशनर्स के लिए मेगा पेंशन मेले का आयोजन आज दिनांक 6 जुलाई 2018 को प्रातः 11:00 बजे से 6:00 बजे तक कचहरी रोड स्थित रेलवे तारीख अधिकारी क्लब अजमेर में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य मंडल में रजिस्टर्ड पेंशनरों की पेंशन संबंधित समस्याओं को जानना तथा उनका निवारण था । इस आयोजन में 500 से अधिक पेंशनर्स ने भाग लिया जिनमें 45 से अधिक पेंशनरों को सातवें वेतन आयोग के आधार पर संशोधित पेंशन के पीपीओ भी मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप द्वारा वितरित किए गए । पेंशन वितरण में संबंधित बैंकों से आने वाली पेंशनर्स की शिकायतों के हाथों-हाथ निपटान के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व आईसीआईसीआई बैंक के प्रतिनिधियों ने भी आयोजन में हिस्सा लिया । इसमें आईसीआईसीआई बैंक द्वारा पेंशनर्स के वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन के संबंध में बायोमेट्रिक सत्यापन के बारे में भी डिस्प्ले द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। मंडल के लेखा व कार्मिक विभाग के सम्मिलित प्रयासों से इस मेले का सफल आयोजन किया गया जोकि उत्तर पश्चिम रेलवे में अपनी तरह की पेंशनर्स के हित में प्रथम पहल है। इसमें लेखा विभाग की ओर से श्री विक्रम सिंह सैनी वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक एवं श्री नरेंद्र पचौरी सहायक मंडल वित्त प्रबंधक तथा कार्मिक विभाग की ओर से श्री राजू सिंह परिहार वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, श्री धर्म सिंह मीणा, श्री बलराम यादव व मेघा गोदारा सहायक कार्मिक अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप ने भविष्य में भी पेंशनर्स हित में इस तरह के आयोजन करते रहने का आश्वासन दिया ।

वरि. जन सम्पर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!