रास्ते के बीच में लगे विद्युत पोल बिना शुल्क के शिफ्ट करने के निर्देश

अजमेर, 9 जुलाई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री बी. एम. भामू ने सोमवार 9 जुलाई को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान डिस्कॉम क्षेत्रा की कुल 31 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें कनेक्शन चालू करवाने संबंधी, बिल संबंधी, नए कनेक्शन संबंधी, कृषि कनेक्शन संबंधी, लाइन शिफ्ट करवाने संबंधी, पेन्शन संबंधी, ऑडिट चार्ज संबंधी, मीटर संबंधी, सतर्कता जांच संबंधी समस्या सहित अन्य समस्याएं थी। टाटा पावर से संबंधित जो शिकायतें प्राप्त हुई उनका शीघ्र समाधान करने के लिए कम्पनी के प्रतिनिधि श्री मनीष जैन को तुरंत निस्तारण कर राहत प्रदान करने के आदेश दिये।
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिये कि सावर्जनिक जगहों पर एवं रास्तों के बीच यदि विद्युत लाइन का कोई पोल खड़ा है व इससे जनहानि होने की संभावना है तो इसे बिना शुल्क के अन्यत्रा शिफ्ट किया जावे जिससे आवागमन में कोई असुविधा न हो।
उन्होंने जनसुनवाई शिविर के दौरान आई समस्याओं में मुख्य रूप से परिवादी मैसर्स मेवाड़ कार बाजार, ब्यावर के कॉमर्शियल कनेक्शन को प्रदूषण विभाग के द्वारा जारी नोटिस के आधार पर कनेक्शन काट दिया गया था। परिवादी का कहना है कि मेरे इस संस्थान में प्रदूषण फैलाने का कोई कार्य नहीं किया जाता है। इस उपभोक्ता के संस्थान की पुनः जाँच करवा कर रिपोर्ट प्रदूषण विभाग को भेजकर कनेक्शन चालू करवाने के निर्देश दिये।
गोपाल गुर्जर ग्राम छातड़ी ने अपने कुंऐ पर बूंद बूंद सिंचाई योजना के अंतर्गत मांग-पत्रा की राशि जमा होने के पश्चात् भी कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत प्रस्तुत की जिस पर सम्भागीय मुख्य अभियंता को परिवादी को शीघ्र कृषि कनेक्शन देने के निर्देश दिये। इसी प्रकार बिजयनगर निवासी श्री मोहनलाल ने माह जुलाई के घरेलू विद्युत बिल में ऑडिट द्वारा चार्ज राशि 10,000/-रू लगभग जुड़कर आई। इस सम्बन्ध में ऑडिट द्वारा लगाई गई राशि की पुनः जाँच कर आवश्यक कार्य करने एवं टाटा पावर के अतिरिक्त जनसुनवाई के दौरान जो शिकायते प्राप्त होती हैं उनका शीघ्र निस्तारण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान श्री मुकेश सांखला, सम्भागीय मुख्य अभियंता एम. बी. पालिवाल, अधीक्षण अभियंता (शहर वृत) श्री मुकेश ठाकुर एवं श्री एम. एल. मीणा (जिला वृत), श्री डी. एन. जांगिड़ (योजना), अधिशाषी अभियंता (ग्रीवेन्स) श्री पी. के भण्डारी, उपस्थित थे। साथ ही टाटा पावर के कर्मचारी श्री एस एस शेखावत उपस्थित थे।

error: Content is protected !!