भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी का स्थापना दिवस मनाया

भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा आज परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया सर्वप्रथम पुराने डाक बंगले में स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर सभी सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया इसके बाद राजकीय पायलट उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं जरूरतमंद छात्रों को गणवेश वितरण की गई व मुख्यवक्ता प्रोफेसर ज्ञान चंद सुराणा ने भारत विकास परिषद की स्थापना व उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसकी स्थापना 10 जुलाई 1963 को डॉक्टर सूर्य प्रकाश द्वारा दिल्ली में की गई थी डॉक्टर साहब का उद्देश्य भारतीय संस्कृति व देशप्रेम से ओतप्रोत तथा संस्कारित उच्च शिक्षित व उच्च वर्ग के लोगों को प्रोत्साहित कर समाज सेवा में प्रेरित करना रहा है परिषद एक गैर राजनीतिक संगठन है जीसका उद्देश्य सामाजिक कार्य करना रहा है इस कार्य को लेकर परिषद द्वारा चिकित्सा शिविर पर्यावरण क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना रहा है इस अवसर पर विद्यालय में जरूरतमंद छात्रों को गणवेश वितरण की गई प्रधानाचार्य श्रीमती गायत्री शर्मा मैं आभार प्रकट किया वह देवकरण मेघवंशी वह सत्यनारायण सोनी ने संचालन किया परिषद द्वारा अमित होटल शिव प्रकाश गर्ग के सहयोग से 10 ट्री गार्ड पौधे सहित लगाकर पौधारोपण कर विद्यालय में पर्यावरण के लिए जागरुक करना है एक पेड़ को पालना सौ पुत्रों को पालने के समान है इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी सचिव बहादुर सिंह शक्तावत पूर्व अध्यक्ष यज्ञ नारायण सिंह शक्तावत विमल कोठारी पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी भगवान स्वरूप माहेश्वरी शिव कुमार माहेश्वरी पुरुषोत्तम काबरा श्यामसुंदर माहेश्वरी राजेश विजय अशोक कुमार काबरा अनिल दत्त शर्मा किशन खारोल महेश मंत्री कैलाश जैन अशोक राटाआदि सदस्य उपस्थित थे

error: Content is protected !!