‘शुभदा’ की सुप्रभा का कला क्षेत्र में राज्य स्तर पर सम्मान

08 जुलाई, 2018 को जयपुर में ‘सम्पर्ण संस्था’ द्वारा ‘शुभदा’ को अपने कृतित्व से संगीत कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं समाज व देष के लिए उत्कृष्ट सेवाओं हेतु राज्य स्तर पर ‘‘षिक्षा सहायता व समर्पण समाज गौरव सम्मान 2018’’ से सम्मानित किया गया। जयपुर के ऑडिटोरियम, राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान, दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित राज्य स्तीरय सम्मान समारोह में ‘षुभदा’ की कोर्डिनेटर एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की हेड सुप्रभा कबिराज सेन को ‘सम्मान पत्र’ व शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री बाबूलाल वर्मा (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मन्त्री, राजस्थान सरकार ), अध्यक्षता श्री राम बैरवा (युवा व्यवसायी, बैरवा ब्रदर्स, भीलवाडा) विषिष्ठ अतिथि श्री पी. सी बैरवाल (सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग), डॉ. एस.एस. अग्रवाल (चेयरमेन, स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप व राष्ट्रीय अध्यक्ष इण्डियन मेडिकल एसोषिएषन), डॉ. ओ.पी.बैरवा (निदेषक एवं संयुक्त शासन सचिव आयोजना विभाग) एवं श्री सी. एल. वर्मा (सेवानिवृत्त, आई. आर. ए. एस.) थे। इस सम्मान में विषिष्ठ अतिथियों के साथ राजस्थान के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
‘सम्पर्ण संस्था’ जयपुर के सस्थ्ंाापक अध्यक्ष दौलत राम माल्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रसाद लोदिया, सचिव रविन्द्र कुमार पुलकित ने ‘षुभदा’ संस्था द्वारा मानिसक दिव्यांगों के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनायें दी।
जैसा कि सर्व विदित है ‘‘शुभदा’’ के विशेष बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रशिक्षण के विभिन्न माध्यमों से कलात्मक वस्तुओं जैसे ग्रीटिंग कार्ड, आर्टफिषियल ज्वैलरी, मिटटी की विभिन्न आकृतियां पर रंग, राखी का निर्माण कर उन्हें घरों एवं विभिन्न स्थलों पर प्रदर्षनी के माध्यम से विक्रय कर इनको आय में भागीदार बनाया जाता है। उपरोक्त उत्पादो की मांग को देखते हुए संस्था ने इसे वोकेशनल ट्रेनिंग की गतिविधियों से जोड़ा है जिसका श्रेय संस्था की कोर्डिनेटर एवं आर्ट एण्ड क्राफ्ट की हेड सुप्रभा को जाता है।
उल्लेखनीय है कि ‘शुभदा’ संस्था वर्ष 2005 से अजमेर षहर में मानसिक विमंदित बच्चों के कल्याण हेतु कार्यरत है। संस्था लगभग पिछले 13 वर्षों से मानसिक रूप से विमंदितों के पुनर्वास के लिए काम कर रही है। वर्तमान में संस्था से 130 विमंदित बच्चे और उनके अभिभावक जुड़े हुए है।

अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744

error: Content is protected !!