तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को

ब्यावर, 13 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति, ब्यावर द्वारा 14 जुलाई 2018 को द्वितीय शनिवार को ब्यावर स्थित समस्त न्यायिक न्यायालयों में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती सुमन गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर किया जाएगा। समझौते से मामला निपटने पर कोई अपील नहीं होती और मुकदमेंबाजी से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है, जिससे मुकदमा लड़ने में होने वाले समय, श्रम व धन की बचत होती है एवं विवाद का अंतिम रूप से निस्तारण हो जाता है।
श्री वर्मा ने आम जन से अपील की है कि ऐसे पक्षकार जिनके प्रकरण न्यायालयों में लंबित है और राजीनामा योग्य है तो ऐसे पक्षकार संबंधित न्यायालय में उपस्थित होकर अपना प्रकरण लोक अदालत में रखवा सकते हैं। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 13 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 3 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर तहसील परिसर में 1, जवाजा में 39, टॉडगढ़ में 20, नसीराबाद में 5 एवं गोविन्दगढ़ में 2 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि 1 जून 2018 से 13 जुलाई 2018 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 159 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 146, जवाजा में 151, टॉडगढ़ में 111, नसीराबाद में 102 एवं गोविन्दगढ़ में 68 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
तालाबों का गैज
ब्यावर, 13 जुलाई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 13 जुलाई 2018 तक मकरेड़ा में 1.3, जवाजा में 6.2 एवं पुष्कर सरोवर में 3.10 फीट जल राशि की आवक हुई है।–00–

error: Content is protected !!