3 सालों से प्राधानाध्यापक न आने का मामला, पीईईओ ने किया निरीक्षण

प्रतापपुरा विद्यालय मे प्रधानाध्ययापक से जानकारी लेते हुए पीईईओ मुकेश सेन
सूरजपपुरा (शंकर खाारोल)17जुलाई
कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे तीन साल से प्रधानाध्यापक के प्रतिनियुक्ति पर होने से विद्यालय नही आने व शिक्षको की कमी के मामले को प्रकाशित करने के बाद प्रशासन हरकत मे आए। मंगलवार को पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश सेन विद्यालय पहुंचे। विद्यालय पहुचकर दस्तावेज का अवलोकन किया। मीड डे मिल के पोषाहार का निरीक्षण कर पोषाहार चखा। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय मे आठ कक्षा के लिए मात्र तीन कमरे, एक प्रधानाध्यापक कक्ष व एक सामुदायिक भवन बने हुए है। सामुदायिक भवन की दिवार पर दरारें आने गिरने की आशंका बनी हुई है। रसोई घर के अभाव मे कमरे मे मीड डे मिल बन रहा है।इससे मात्र दो कमरों मे विद्यालय का संचालन करना पड रहा है। विद्यालय की चारदिवारी एक ओर दिवार नही होने से सूरसागर की पाल पर बच्चो के खेलने से गिरने की आशंका होने व विद्यालय परिसर पर समांजकंटको द्वारा शौच करके गन्दगी फैलाने और विद्यालय मे तीन साल से प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज सिंह के प्रतिनियुक्ति से विद्यालय नही आने के मामले से अवगत कराने पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मुकेश सैन ने बताया कि मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी रिपोर्ट :-सूरजपपुरा विद्यालय मे तीन साल से प्रतिनियुक्ति से प्रधानाध्यापक पृथ्वीराज सिंह राठौड के विद्यालय मे नही आने पर ग्रामीणों द्वारा तालाबंदी की चेतावनी की खबर प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग हरकत मे आया। ब्लाक शिक्षा अधिकारी। ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा को तथ्यात्मक प्रतिवेदन भिजवाया गया।

प्रतापपुरा विद्यालय मे पहुचे पीईईओ,
पंचायत सहायक को लगाया

सूरजपपुरा (शंकरखारोल )17जुलाई
समीपवर्ती ग्राम प्रतापपुरा मे उत्कर्ष विद्यालय मे चयनित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे शिक्षकों की कमी पर अभिभावकों का विद्यालय से मोहंभग होने से पढाई से चिंतित दो अभिभावकों ने बच्चों की टीसी कटवाने व आक्रोशित ग्रामीणो की तालाबंदी की चेतावनी की खबर पंजाब केसरी मे स्कूल मे शिक्षकों की कमी से ग्रामीणों मे रोष शीर्षक से प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश सेन विद्यालय पहुंचे। विद्यालय का निरीक्षण किया।ग्रामीणों ने बताया कि
प्रतापपुरा के विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ उत्कर्ष विद्यालय मे चयन होने पर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा पिछले सत्र मे सम्मानित विद्यालय मे भी शिक्षकों की कमी से बच्चों के भविष्य पर संकट मंडरा रहा है।विद्यालय मे प्रधानाध्ययापक का पद रिक्त होने से शारिरिक शिक्षक गिरधर सिंह सम्भाल रहे है। इसके अलावा मुकेश कुमार वैष्णव, विजेंदर सिंह शिक्षक कार्यरत है। विद्यालय मे आठ कक्षाओं मे 129बच्चो पर मात्र तीन शिक्षक होने से
शेक्षणिक स्तर कमजोर हो रहा है।
शिक्षकों की कमी से कक्षा प्रथम विद्यालय मे प्रवेश दिलाने की बजाय निजी प्राइवेट स्कुलों की ओर रूख करने लगे। प्रवेशोत्सव के तहत पिछले साल विद्यालय मे 27बच्चों ने कक्षा प्रथम मे प्रवेश लिया लेकिन इस बार डोर डोर टू सम्पर्क के बावजूद12बच्चों ने प्रवेश लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के शुभारंभ के अवसर विद्यालय पहुंचे ब्लाक शिक्षा अधिकारी मुकेश जैन , सरवाड प्रधान किशन लाल बैरवा, सरवाड उपखण्ड अधिकारीसूरजसिंह नेगी, सरवाड विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा
को समस्या से अवगत कराया । इस पर सरवाड विकास अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए रामपाली पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मुकेश सेन ने पंचायत सहायक मुकेश शर्मा को रामपाली विद्यालय से रिलीव करके प्रतापपुरा विद्यालय मे लगाया।

error: Content is protected !!