टाटा पावर के विरुद्ध कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

अजमेर। अजमेर सिटी सर्किल के उपभोक्ताओं के बिलों में अचानक हुई वृद्धि टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड की गैरकानूनी वित्तीय लूट बिजली वितरण व्यवस्था में अनियमितताएं अघोषित बिजली कटौती एवं ट्रिपिंग के विरोध में शहर कांग्रेस की ओर से बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की कि जब तक बिलों की अनियमित वृद्धि की जांच नहीं हो जाती तब तक टाटा पावर लिमिटेड को पाबंद किया जाए कि उपभोक्ताओं के कनेक्शन नहीं काटे कांग्रेस का शहर में सरकारी खर्चे पर जीएसएस निर्माण कर टाटा पावर को सौंपने पर करोड़ों के घोटाले का आरोप।
कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के मुताबिक शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में सिटी सर्किल के पीड़ित उपभोक्ताओं सहित कांग्रेस कार्यकर्ता टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड की मनमानी वसूली अनियमित बिजली आपूर्ति के विरोध में बुधवार को डाक बंगले से जुलूस के रुप में रवाना हुए जुलूस में शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी पार्षद पूर्व पार्षद ब्लॉक अग्रिम संगठन विभागों एवं प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता भाजपा सरकार एवं टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े प्रशासन ने जिला कलेक्ट्रेट पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किए हुए था। कलेक्ट्रेट का मुख्य दरवाजा बंद होने के कारण कांग्रेस कार्यकर्ता गेट पर चढ़कर सरकार एवं टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड विरोधी जमकर नारेबाजी कि और प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर आरती डोगरा से मिलने उनके कक्ष में गया इससे पूर्व कक्ष के मुख्य दरवाजे पर तैनात पुलिस के अधिकारियों से कार्यकर्ताओं की कशमकश हुई और पूर्व मंत्री नसीम अख्तर प्रदेश कांग्रेस सदस्य हेमंत भाटी सहित कांग्रेसी नेता जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने गए।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष जैन ने जिला कलेक्टर को बताया कि अजमेर शहर की विद्युत वितरण की जिम्मेदारी जब से टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है तभी से अजमेर की जनता बाधित आपूर्ति नियमित वितरण एवं विधि विरुद्ध वित्तीय वसूली आदि समस्याओं से ग्रस्त है हालांकि इस संबंध में टाटा पावर के अधिकारियों से व्यवस्था सुधारने हेतु कई बार कहा जा चुका है लेकिन कंपनी द्वारा जन समस्याओं के निराकरण के लिए अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया कांग्रेस का आरोप रहा कि कंपनी का मुनाफा बढ़ाने के लिए अलग-अलग प्रकार की नियमित एवं विधि विरुद्ध हथकंडों को अपनाया जा रहा है जिस का शिकार अजमेर सिटी सर्किल की जनता को नहीं होने दिया जाएगा।
ज्ञापन में जिला कलेक्टर को बताया गया कि अजमेर डिस्कॉम एवं टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड के बीच निष्पादित अनुबंध एमओयू की शर्तों के अनुसार फ्रेंचाइजी कंपनी को कार्यभार स्थानांतरण किए जाने के बाद डिस्कॉम अथवा सरकार द्वारा सरकारी फंडिंग से किसी भी प्रकार के विद्युत विस्तार एवं जीएसएस निर्माण और इंस्टॉलेशन में किसी प्रकार का खर्चा सरकार द्वारा वहन नहीं किया जाएगा लेकिन केंद्र सरकार की विद्युत सुधार योजना आई.डी.पी.एस. के तहत लगभग छह हजार लाख रुपए खर्च करके अजमेर सिटी सर्किल में 33केवी के 12 जी.एस.एस. निर्माण कर टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड को उपहार स्वरुप देने की योजना पर अमल किया जा रहा है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकारी मिलीभगत के चलते उपरोक्त योजना के तहत छह हजार लाख रुपए जो जनता का पैसा है उसे गैर कानूनी तरीके से टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड को वित्तीय फायदा पहुंचाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है जबकि अजमेर सिटी सर्किल का विधुत कार्य टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड को 20 वर्षों के लिए फ्रेंचाइजी पर दिया जा चुका है इसलिए केंद्र सरकार द्वारा अजमेर सिटी सर्किल में जीएसएस निर्माण पर खर्च किया जाना अनुबंध एवं एमओयू के प्रतिकूल है।
जिला कलेक्टर को बताया गया कि टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा माह मई और जून के सर्किल रेट किए गए बिलों में बेतहाशा वृद्धि की गई है जिससे आमजन ट्रस्ट है जिन उपभोक्ताओं का विद्युत उपभोग 100 यूनिट से 300 यूनिट तथा उन उपभोक्ताओं को अचानक दो हजार से ढाई हजार यूनिट का बिल भेजा गया है इस कारण 500 से 1000 तक का बिल भरने वाले उपभोक्ताओं के पास अब 15 से 20 हज़ार तक के बिल पहुंचे हैं जो जनता पर अनावश्यक वित्तीय भार एवं टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड की जनता से अवैध वसूली है। इसके अतिरिक्त कांग्रेस की ओर से जिला कलेक्टर आरती डोगरा को माह मई 1 जून के लगभग एक हजार अभिवृद्धि किए हुए बिल तथा 19 सूत्रीय मांग पत्र शहर की विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए सौंपा गया। साथ ही जिला कलेक्टर से यह मांग भी रखी गई कि सिटी सर्किल के उपभोक्ताओं को आम दिनों से अधिक राशि के भेजे गए बिलों की जांच होने तक टाटा पावर प्राइवेट लिमिटेड को उनके विद्युत कनेक्शन विच्छेद नहीं करने के आदेश दिए जाएं।
कांग्रेस की ओर से किए गए प्रदर्शन में प्रमुख रुप से विष्णु माथुर प्रताप यादव रामबाबू शुभम विजय नागौरा कुलदीप कपूर नरेश सत्यवना प्रमिला कौशिक निर्मल बेरवाल गिरधर तेजवानी अब्दुल रशीद अमोलक छाबड़ा जुल्फिकार चिश्ती इमरान सिद्दीकी राकेश सांखला कैलाश कोमल राजकुमार तुलसियानी रंजीत मल्लिक अजय कृष्ण टैंगोर राजेंद्र नरचल वैभव जैन अतुल महेश्वरी रश्मि हिंगोरानी श्याम प्रजापति यासिर चिश्ती लोकेश शर्मा सुनील लारा देशराज मेहरा शैलेंद्र अग्रवाल मोहित मल्होत्रा रवि शर्मा मनोज कंजर हुमायूं खान शमशुद्दीन सुनील कैन चंदन सिंह भरत धूल खेड़िया चंद्रशेखर काकू पिंटू गौरा द्रोपति कोली कीर्ति हाडा महेंद्र धानका हरिप्रसाद दिवाकर मनोज भाटी शैलेश गुप्ता चंद्र पहलवान अशोक शुक्रिया कशिश वाला सोनल मौर्य ईश्वर राजोरिया राजीव कच्छावा बशीर मोहम्मद विपिन बेसिल अंकुर त्यागी सबा खान अरुणा कच्छावा बालमुकुंद टांग राकेश चौहान रमेश सोलंकी सोहन लाल भारती मंजू सोनी गीता गुर्जर कमल गंगवाल मनीष चौरसिया दीनदयाल शर्मा संजय यादव शिवकुमार बंसल राजेश गोरा हरिप्रसाद जाटव हेमंत नायक रमेश पिनगोलिया दीपक धानका पवन ओढ़ राजू सबलानिया उम्मेद राठौर राजेंद्र वर्मा कन्हैया तुनवाल राजनारायण आसोपा अभिलाषा विश्नोई शामिल थे।

error: Content is protected !!