विद्युत आपूर्ति प्रभावित

ब्यावर, 18 जुलाई। विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा 33/11 केवी सबस्टेशन गोविन्दपुरा से जारी 11 केवी हाउसिंग बोर्ड (साकेतनगर) फीडर के आवश्यक रखखाव एवं मरम्मत कार्य होने के कारण 19 जुलाई को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
सहायक अभियंता सीएसडी द्वितीय के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में गायत्रा नगर, लिंक रोड़, मंगलमिश्री कॉटन प्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंग बोर्ड शनि महाराज का मंदिर, चौधरी कॉलोनी, सेक्टर नं एक व तीन, ब्रज मोहन शर्मा नगर, चारभुजा कॉलोनी, तेजा जी का थान, जालिया रोड़, एयरटेल टॉवर, विध्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानंद कॉलोनी आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसी प्रकार 11 केवी पीएचईडी फीडर से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। –00–
स्वतन्त्रता दिवस समारोह की व्यवस्था संबंधी बैठक 25 जुलाई को
ब्यावर, 18 जुलाई। उपखण्ड अधिकारी श्री दीपांशु सांगवान की अध्यक्षता में उपखण्ड कार्यालय सभागार कक्ष में स्वतन्त्रता दिवस 2018 के तहत आवश्यक व्यवस्था संबंधी बैठक 25 जुलाई 2018 को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राजकीय व निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधान, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित होना सुनिश्चित करें। –00–
वर्षा रिपोर्ट
ब्यावर, 18 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाजा में 22, टॉडगढ़ में 12,मांगलियावास 9, पीसागंन में 5,नसीराबाद में 25, पुष्कर में 22 एवं गोविन्दगढ़ में 21 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के अनुसार 1 जून 2018 से 18 जुलाई 2018 को प्रातः 8 बजे तक जवाजा में 201, टॉडगढ़ में 145, मांगलियावास 125, पीसागंन में 229, नसीराबाद में 143, पुष्कर में 179 एवं गोविन्दगढ़ में101 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–
तालाबों का गैज
ब्यावर, 18 जुलाई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 18 जुलाई 2018 तक मकरेड़ा में 1.2, जवाजा में 6.7 एवं पुष्कर सरोवर में 4.9 एवं कालीकांकर में 1.2 फीट जल राशि की आवक हुई है।–00–

error: Content is protected !!