प्रधानमंत्री जी का विद्युतीकृत हुए गांवों के ग्रामीणों से संवाद हुआ

19 जुलाई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछले 4 साल में देश भर के विद्युतीकृत हुए गांवों के नागरिकों से सीधा संवाद किया। राजस्थान से उदयपुर और जैसलमेर जिले से सीधी बात की। प्रधानमंत्री जी से बात कर के ग्रामीण बहुत ही खुश हुए और उन्होंने बताया की आज़ादी के बाद किस तरह से पिछले कई सालों से अंधेरे में रह रहे थे और अब जब उनके घर बिजली पहुंची तो उनका जीवन कितना बदल गया है। लोग प्रधानमंत्री जी से अभी खुशी जाहिर करते हुए इस सरकार की तारीफ की। प्रधानमंत्री जी हमेशा की तरह इस बार भी लोगों से बात कर के बहुत हर्षित हुए।
लाइव संवाद में प्रधानमंत्री जी ने बताया की 18000 से अधिक गॉवों में बिजली नहीं थी। इस योजना के तहत पूर्व भारत के करीब करीब 15000 गांवों में बिजली पहुंचाई गई, उत्तर भारत के करीब 6000 गॉवों को विद्युतीकृत किया गया।
अजमेर जिले के जिला प्रबंधक हिमांशु मिश्रा और स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद चौधरी की तरफ से 83 CSC सेंटर्स पर 2500 से ज्यादा लोगों ने लाइव टेलीकास्ट देखा।

error: Content is protected !!