केकड़ी में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी शिविर 22 को

लाॅयन्स क्लब केकड़ी द्वारा विमला देवी कासलीवाल की स्मृति में लगेगा शिविर
मित्तल हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों को देंगे सेवाएं

अजमेर, 19 जुलाई( )। लाॅयन्स क्लब केकड़ी के तत्वावधान में रविवार 22 जुलाई को प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक अजमेरी गेट स्थित कटारिया विश्रामशाला में निःशुल्क सुपरस्पेशियलिटी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर आयोजित होगा।
लाॅयन्स क्लब केकड़ी अध्यक्ष लायन सतीश मालू ने बताया कि विमलादेवी कासलीवाल की पुण्यस्मृति में कासलीवाल परिवार के सहयोग से लगने वाले इस शिविर में मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के विशेषज्ञ चिकित्सक रोगियों की जांच कर परामर्श प्रदान करेंगे। पंजीकृत रोगियों को ईसीजी, यूरोफ्लोमिट्री, ब्लड शुगर आदि जांचें एवं 5 दिन की दवाइयां निःशुल्क मुहैया कराई जाएंगी । उन्होंने बताया कि शिविर में वरिष्ठ हार्ट व वास्कुलर सर्जन डाॅ सूर्य, हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ राहुल गुप्ता, व डाॅ विवेक माथुर, ब्रेन व स्पाइन रोग विशेषज्ञ डाॅ सिद्धार्थ वर्मा, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डाॅ रणवीर सिंह चौधरी, पथरी प्रौस्टेट व मूत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ कुलदीप शर्मा तथा फिजीशियन व अन्य सहयोगी अपनी निःशुल्क सेवाएं देंगे।
लाॅयन्स क्लब केकड़ी के सचिव लायन मनोज कुमावत ने बताया कि शिविर को लेकर केकड़ी सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शिविर का लाभ उठाने के लिए सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि क्लब सदस्यों ने बैठक आयोजित कर शिविर के कार्य दायित्व बांट कर तैयारी शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!