बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 29 एम.एम. वर्षा दर्ज

ब्यावर, 20 जुलाई। जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घण्टे में ब्यावर में 29 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर तहसील परिसर में 31, जवाजा में 23, टॉडगढ़ में 11, मांगलियावास में 31, पीसागंन में 32, नसीराबाद में 15, पुष्कर में 24 एवं गोविन्दगढ़ में 20 एम.एम.वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि 1 जून 2018 से 20 जुलाई 2018 को प्रातः 8 बजे तक ब्यावर तहसील परिसर में 278 एम.एम.वर्षा दर्ज की गई है। इसी प्रकार ब्यावर सिंचाई परिसर में 266, जवाजा में 225, टॉडगढ़ में 156, मांगलियावस में 177, पीसागंन में 284, नसीराबाद में 161, पुष्कर में 229 एवं गोविन्दगढ़ में 137 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई है। –00–

तालाबों का गैज
ब्यावर, 20 जुलाई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार 20 जुलाई 2018 तक मकरेड़ा में 2.7, जवाजा में 6.11, राजियावास में 1.4, बलाड़ में 1.9, शिवसागर न्यारा में 4.0, पुष्कर सरोवर में 6.2, शेरों का बाला 2.0 एवं कालीकांकर में 1.2 फीट जल राशि की आवक हुई है।–00–

राजकीय चांदमल मोदी चिकित्सालय को बक्सा भेंट
ब्यावर, 20 जुलाई। श्री चांदमल मोदी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय ब्यावर को शुक्रवार को एक लोहे का बक्सा भेंट में दिया गया।
वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. रमाशंकर पचौरी ने बताया कि चिकित्सालय की क्षार सूत्रा चिकित्सा सेवाओं से प्रभावित होकर इस्माइल खान चीता पुत्रा बाबू खान चीता निवासी हटुंडी जिला अजमेर ने चिकित्सालय में भर्ती रहने वाले रोगियों के कम्बल, बिस्तर रखने के लिए एक लोहे का बक्सा चिकित्सालय को भेंट किया गया। चिकित्सा प्रभारी ने इस मौके पर उनका अभार व्यक्त किया।–00–

error: Content is protected !!