भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग की बैठक 26 जुलाई को

अजमेर 25 जुलाई भारतीय जनता पार्टी अजमेर संभाग की संभाग स्तरीय बैठक आगामी 26 जुलाई को स्थानीय होटल दाता इन में संपन्न होगी इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री वी सतीश सहित संभाग के प्रदेश पदाधिकारी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी ,मोर्चा जिला अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक ,प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक ,सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, महापौर ,नगर परिषद में पालिका के अध्यक्ष, प्रधान, मंडी चेयरमैन ,बोर्ड आयोग अकादमी के अध्यक्ष सहित वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे बैठक में प्रदेश में आगामी कार्यक्रमों एवं भारतीय जनता पार्टी की प्रस्तावित यात्रा हेतु संगठनात्मक विषयों पर राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री श्री सतीश का मार्गदर्शन रहेगा भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि अजमेर शहर में होने वाली संभाग स्तरीय बैठक का शुभारंभ गुरुवार 26 जुलाई को प्रातः 11ः00 बजे होगा । यादव ने बताया कि अभी हाल ही में जयपुर में संपन्न प्रदेश कार्यसमिति में पारित प्रस्ताव पर चर्चा विधानसभा वार बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन, दो लोकसभा क्षेत्रों को मिलाकर एक शक्ति केंद्र सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन की योजना का क्रियान्वयन ,आगामी 15 अगस्त को तिरंगा संदेश यात्रा का स्वरूप तय करने 27 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम 29 जुलाई को प्रधानमंत्री की मन की बात सहित अन्य संगठनात्मक कार्यक्रम अगस्त माह में सम्पादित किये जायेंगे इसी क्रम में सितंबर माह में विधानसभावार नव मतदाता सम्मेलन अनुसूचित जाति सम्मेलन अनुसूचित जनजाति सम्मेलन 25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर कार्यक्रम विधानसभावार महिला सम्मेलन पिछड़ा वर्ग सम्मेलन ैब् बूथ विस्तारक अभियान, एस टी बूथ विस्तारक अभियान, महिला निकाय प्रवासी अभियान , ओबीसी बूथ विस्तारक अभियान, प्ज् वॉलंटियर अभियान नमो ऐप अभियान कार्यक्रम प्रस्तावित है ।

संदीप गोयल
जिला प्रचार मंत्री

error: Content is protected !!