सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर अजमेर को एक परिवार की भाँति जोड़ने के लक्ष्य को ले कर कार्य कर रही यूनाइटेड अजमेर मुहिम का हर माह के आख़िरी रविवार को होने वाला सतत कार्यक्रम
‘स्वस्थ अजमेर ‘ इस रविवार दिनांक 29-7-18 को सुबह सात से नौ बजे तक आनासागर चौपाटी , रीजनल कॉलेज के सामने आयोजित किया जाएगा ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने बताया कि अब से उक्त कार्यक्रम हर माह इसी स्थान पर अपने नव कलेवर के साथ आयोजित होगा ।
मोर्निंग राग , अजमेर हैज़ टैलेंट , ऐरोबिक्स , योग , साइकल की प्रतियोगिता , स्केटिंग , विभिन्न पारम्परिक खेलों के अतिरिक्त अजमेरवासियों की साहित्यिक क्षुधा के निवारण हेतु साहित्यिक विचार मंच भी होगा ।
कार्यक्रम का आकर्षण होगा -मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी की क्लास।
कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉक्टर रजनीश चारण जी द्वारा मोर्निंग राग गा कर होगा ।
ब्रह्मकुमारी राजयोग केंद्र व सहज योग द्वारा ध्यान , फ़िट्नेस जिम के परीक्षित व जन्मजय राठौड़ द्वारा ऐरोबिक्स,जुम्बा व बोकवा द्वारा वर्कआउट , संजय मेघवंशी द्वारा पंजाबी भांगड़ा द्वारा वर्कआउट , पतंजलि , आयुशक्ति लेडीज़ जिम की वीना उप्पल द्वारा व ऑल इन वन योग केंद्र द्वारा योग , श्री हनुमान व्यायामशाला द्वारा कुश्ती , आरोग्य काया योग मंदिर के डॉक्टर महेश अग्रवाल द्वारा एक्युप्रेशर से इलाज , लायंस क्लब शौर्य द्वारा सतोलिया व रस्सीकूद , लायंस क्लब उमंग द्वारा तीन टाँग की रेस , ऑल इन वन योग केंद्र द्वारा स्केटिंग , एम पी नानिकराम एंड कम्पनी द्वारा स्लो साइकल रेस , सिविल डिफ़ेन्स अजमेर की टीम द्वारा लट्टू व कंचे , डिफ़ेंडर्ज़ ओफ फ़ेथ संगठन के द्वारा फ़ुट्बॉल / बास्कट्बॉल / हैंड्बॉल , केयरटेकर्ज़ ऐसोसिएशन द्वारा रूमाल झपट्टा , सोफिया गर्ल्ज़ कॉलेज द्वारा म्यूज़िकल चेयर गेम करवाया जाएगा ।
ताईक्वांडो संघ अजमेर के प्रदीप वर्मा जी द्वारा सेल्फ़ डिफ़ेन्स व ज़िला आपदा प्रबंधन टीम द्वारा प्राकृतिक व अन्य आपदा के समय में बचने के गुर सिखाए जाएँगे ।
नृत्यांगन कथक कला केंद्र द्वारा ‘अजमेर हैज़ टैलेंट’ नाम के कार्यक्रम द्वारा अजमेर की छिपी प्रतिभाओं को अजमेरवासियों के सामने लाया जाएगा ।
यूनाइटेड अजमेर लिटररी फ़ोरम व सहज विचार मंच द्वारा ‘फ़ूड फ़ोर थॉट’ नामक कार्यक्रम से साहित्य के क्षेत्र में अजमेर की उभरती प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयास किया जाएगा । हर माह एक कवि /लेखक की किसी भी साहित्यिक रचना पर चिंतन भी होगा व अजमेरवासियों की साहित्यिक जिज्ञासाओं का उत्तर देने का प्रयास होगा । इस कार्यक्रम को स्वरूप प्रदान करेंगे सुप्रसिद्ध लेखक डॉक्टर संदीप अवस्थी ।
मोबाइल फ़ोन के दौर में आज मोबाइल फ़ोन द्वारा फ़ोटोग्राफ़ी की जाती है , इसी मोबाइलोग्राफ़ी का प्रशिक्षण भी अजमेर के सुपुत्र रक्षित शर्मा द्वारा ‘स्वस्थ अजमेर’ कार्यक्रम में दिया जाएगा ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी साथी संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा संजय टाक , प्रदीप अग्रवाल , अनुज गांधी , गौरी टाक , आशीष गोयल व लोकेश मिश्रा की कमिटी की रहेगी ।