गरीबों की सेवा के लिए सरकार सदैव तत्पर

अजमेर, 29 जुलाई। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में रविवार को चार स्थानों पर जनकल्याणकारी योजनाओं के शिविरों में हजारों व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि वर्तमान सरकार गरीबों के कल्याण के सदैव तत्पर रहती है।
श्री देवनानी ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं संचालित की है। इस योजनाओं को जरूरतमंद व्यक्ति तक पहंुचाने के लिए जनकल्याणकारी शिविर आयोजित किए जा रहे है। रविवार को नगर निगम के वार्ड संख्या 6 में राजकीय सुभाष विद्यालय गंज, वार्ड संख्या 51 में गौतम स्कूल हाथीभाटा, वार्ड संख्या 60 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशालीनगर तथा वार्ड संख्या 52 में चूड़ी बाजार सामुदायिक भवन में जन कल्याणकारी शिविर आयोजित किए गये इन शिविरों में लगभग 2500 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। कल्याणकारी योजनाओं को पात्रा व्यक्ति तक पहुंचाने में इन शिविरों का विशेष योगदान है।
उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी शिविरों में केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत के अन्तर्गत गैस कनेक्शन तथा चुल्हे वितरित किए गए इससे गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। महिलाओं को लकड़ी प्राप्त करने तथा जलाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। धुंआ रहित रसोई होने से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार आएगा। महिलाएं ईधन प्राप्त करने में लगने वाले समय का उपयोग आर्थिक गतिविधियों के लिए कर सकेगी । इससे परिवार आर्थिक रूप से सुदृढ़ होगें।
वार्ड संख्या 60 के पार्षद श्री चंद्रेश सांखला ने बताया कि इस वार्ड में आयोजित शिविर में एक हजार 633 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इनमें 238 श्रमिक कार्ड, 407 श्रमिक कार्ड के आधार पर छात्रावृति, 94 शुभ शक्ति योजना, 67 पेंशन आवेदन पत्रा, 59 पेंशन सत्यापन, 8 उज्ज्वला, 28 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा 7 पालनहार से लाभान्वित हुए। इसके साथ साथ 357 को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, 42 को भामाशाह कार्ड वितरण, 174 को भामाशाह नामांकन, 40 को आधार, 112 को पेन कार्ड की सुविधा प्रदान कर लाभान्वित किया गया । इस शिविर मंे वार्ड के अलावा अन्य नागरिकों को भी लाभान्वित किया गया। मौके पर ही लाभार्थी को फोटो स्टेट तथा पासपोर्ट फोटो की सुविधा उपलब्ध करवायी गई।
वार्ड संख्या 52 के पार्षद श्री भागीरथ जोशी, 6 के पार्षद श्री धर्मपाल जाटव एवं 51 के पार्षद श्री अनीष मोयल की उपस्थिति में शिविरों में उज्ज्वला, पेंशन, खाद्य सुरक्षा, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड आदि योजनाओं से लगभग 900 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया।
जयराम यादव को मिलेगी पेंशन
वार्ड संख्या 60 के ईदगाह निवासी श्री जयराम यादव वृद्ध हो चुके है। इनको सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का लाभ नही मिल रहा था। शिविर में आने पर इनका पेंशन आवेदन पत्रा भरा गया। साथ ही इनकी डायबिटिज के कारण आखों की रोशनी जा चुकी है। ऐसे में इन्होंने दिव्यांगों को मिलने वाले लाभों की मांग की। स्थानीय पार्षद श्री चंद्रेश सांखला ने इनका पेंशन आवेदन पत्रा मौके पर भरवाया तथा दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं से जोड़ने के लिए सोमवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में प्रमाण पत्रा बनवाने में सहयोग का आश्वासन दिया। श्री जयराम यादव को अब पेंशन मिलने तथा दिव्यांगों की योजनाओं का लाभ प्राप्त होने की उम्मीद जगी है।
इन जनकल्याकारी शिविरों के अन्तर्गत वार्ड संख्या 60 में श्री अशीष शर्मा, कमल सैनी, हिम्मत सिंह, पवन शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, दिलीप माथुर, मनीश नागर, कुंदन सोलंकी, कृपाल, गौरव अग्रवाल, अशोक पारीक, ओमप्रकाश बाकोलिया, कैलाश माथुर, हर्ष वर्मा, त्रिलोक पंवार, रतन सिंह, राजू सैन, सुरजीत, संगीत उदय, सांवरलाल, दिनेश कुमावत, कार्तिक वैष्णव, दिलीप माथुर, तेज सिंह, मंजुला देवी, निशा रावत, सुमन परिहार, नंदलाल, हर्ष, गणपत भार्गव, त्रिलोक, सुनील तम्बोली आदि । इसी तरह वार्ड 6 में श्री रमेश सोनी, राजू धावा, ताराचंद जाटव, जगदीश बंजारा, अंकित कौशल, ओमप्रकाश, जुगलकिशोर, रोहित मकवाना, राकेश, ज्ञानू, राजेश खण्डेलवाल, संकेत सोनी, जातवेद आदि। वार्ड संख्या 51 में श्री सुरेन्द्र माथुर, भरत छीपा, गजेन्द्र गहलोत, तुषार कपूर, संजय दाधीच, कपिल शर्मा, चन्द्रकांत, रोहित यादव, प्रशांत शर्मा, मुकेश महाराज, किशोर शर्मा, राहुल शर्मा, केवल प्रकाश किशनानी आदि। वार्ड संख्या 52 में श्री मंगल कच्छावा, अनिल पारीक, अंचित परिहार, गोविन्द बंसल, अजय शर्मा, विनीत कृष्ण पारीक, ललित अग्रवाल, गोपाल चैहान, गोपाल खण्डेलवाल, अशोक मुद्गल आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!