मंत्री अजय सिंह किलक का किया स्वागत

केकड़ी
राजस्थान सरकार के सहकारी एवं गौपालन विभाग मंत्री अजय सिंह किलक शुक्रवार सांय बघेरा से खवास जाते समय कुछ समय के लिये केकड़ी रूके। यहां जयपुर रोड़ पर स्थित गौशाला में गौशाला समिति सदस्यों द्वारा उनका माल्यापर्ण कर व साफा बंधवा कर स्वागत सम्मान किया गया। गौशाला में मंत्री किलक ने गायों को गुड़ खिलाया तथा गौशाला की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। समिति सदस्यों द्वारा अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी किलक को दिया गया। इस अवसर पर मिडिया से रूबरू होते हुए मंत्री किलक ने कहा कि राजस्थान सरकार ने किसानों के लिये जो योजनाऐं चलाई हैं, उनका फायदा सीधा किसानों को मिल रहा हैं। उन्होने किसान ऋण माफी योजना के बारे में बताते हुए कहा कि एक ही ग्राम पंचायत में किसानों के करोड़ों रूपयों के ऋण माफ हुए हैं,जिससे उन्हे काफी राहत मिली हैं। उन्होने कहा कि पिछली सरकारें सिर्फ झूठे वादे करती थी,धरातल पर कोई कार्य नहीं करते थे,मगर भाजपा ने अपने सारे वादे पूरे किये हैं और धरातल पर काम किया हैं। साथ ही उन्होने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सुराज गौरव यात्रा के बारे में कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में आमजन के लिये विकास के नये आयाम स्थापित किये हैं,इसलिये ही इस यात्रा का नाम भी गौरव रखा गया हैं,जिसके माध्यम से मुख्यमंत्री पूरे राजस्थान के लोगों से मिलेंगी। इस अवसर पर एसीसीबी अध्यक्ष मदनगोपाल चौधरी,भाजयुमो नेता रामस्वरूप लांबा,गौशला समिति के पूरण कारिहा,रामरतन मूंदड़ा,राधेश्याम विजय,रामवतार डोडिया,रामनरेश विजय,किशन लाल,रामरतन विजय,हेमराज सहित अन्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!