रोहिडाखेड़ा में रावत सेना की कार्यकारिणी गठित

– बुद्धासिंह ग्राम अध्यक्ष नियुक्त
ब्यावर 3 अगस्त 2018 शुक्रवार।
ग्राम पंचायत किशनपुरा के रोहिडाखेड़ा गांव में रावत सेना संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत के सानिध्य में तथा उपाध्यक्ष भगवानसिंह खारलाखेडा काबरा के आतिथ्य में कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजित की गई। बैठक में रोहिड़ाखेड़ा गांव की कार्यकारिणी गठित की गई। प्रवक्ता हरिसिंह रावत ने बताया कि सर्वसम्मति से गांव अध्यक्ष पद पर बुद्धासिंह रावत को नियुक्त किया गया। इस तरह उपाध्यक्ष हजारी सिंह, सरदार सिंह, दिनेश सिंह व पदम सिंह, सचिव कालू सिंह, प्रचार मंत्री प्रकाश सिंह, मंत्री विकू सिंह, प्रवक्ता रूप सिंह, सह प्रवक्ता शंकर सिंह को नियुक्त किया गया। संस्थापक महेन्द्रसिंह रावत ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर समाज हित में निष्कामभाव से कार्य करने की शपथ दिलाई। साथ ही रावत सेना के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए मगरा बेरोजगार मुक्त अभियान से जुड़ने और बेरोजगार भाइयों को रोजगार दिलाने में अपेक्षित सहयोग करने का आह्वान किया। बेरोजगार पंजीयन को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। इससे पहले ग्रामीणों ने संस्थापक महेन्द्रसिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान पवन सिंह कोटडा, शंकर सिंह रेल्वे टीटी, रूप सिंह समेत स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।

error: Content is protected !!