अजमेर मंडल के 7 स्टेशनों पर ड्यूल डिस्प्ले इंफॉर्मेशन सिस्टम की स्थापना

दिल्ली, मुंबई व जयपुर जैसे स्टेशनों की तर्ज पर यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर मंडल के भी 7 स्टेशनों पर ड्यूल डिस्प्ले इंफॉर्मेशन सिस्टम की स्थापना की जाएगी। अजमेर मंडल के इन 7 स्टेशनों पर स्टेशनों के बुकिंग एवं आरक्षण काउंटर पर विज्ञापनों के बदले डी डी आई एस अथार्त ड्यूल डिस्प्ले इंफॉर्मेशन सिस्टम लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, इस हेतु इनके स्थापना हेतु निविदाएं आमंत्रित की गई है। अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन के 10, आबूरोड के 05, उदयपुर सिटी के 05, मारवाड़ जंक्शन के 02, भीलवाड़ा के 04, रानी के 02 तथा फालना के 03 काउंटरों पर यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । इस प्रणाली के अन्तर्गत यात्रियों की यात्रा से संबंधित सूचना जैसे गाड़ी संख्या, किराया आदि तथा विज्ञापन दोनों का एक साथ प्रदर्शन किया जाएगा।
डीडीआईएस में एक एलसीडी मॉनीटर होता है, जो प्रत्येक टिकट आरक्षण काउंटर के बाहर रखा जाता है और रेलवे टिकट सिस्टम (सीआरआईएस) के साथ एकीकृत होता है। सामान्यतः इसमें स्क्रीन के नीचे 30% प्रत्येक यात्री की “रीयल-टाइम” टिकट जानकारी प्रदर्शित करता है तथा स्क्रीन के 70% स्क्रीन पर इंतजार कर रहे सभी यात्रियों के लिए विज्ञापन के साथ मनोरंजन सामग्री प्रदर्शित करता है। ‘रीयल-टाइम’ टिकटिंग जानकारी स्क्रीन पर ‘गारंटीकृत’ दृश्यता सुनिश्चित करती है और रोचक वातावरण सुनिश्चित करता है ।

वरि. जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!