जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रो से मासूमो पर मंडरा रहा खतरा

सूरजपुरा (शंकर खारोल) 3 अगस्त
महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन जर्जर होने से मासूमों के सिर पर मौत का साया मंडरा रहा है,लेकिन सालों से विभागीय अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं ऐसा कई मर्तबा अधिकारियों को शिकायत के बावजूद प्रशासन बेखबर है । ग्राम पंचायत द्वारा सुध नही लेने से ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है।
समीमपवर्ती प्रतापपुरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित आगनबाडी केंन्द्र की हालत खस्ता होने से कभी भी हादसा घट सकता है ।भवन की दीवारों में दरारें आने से कभी भी गिरने की आशंका बनी हुई है ।भवन की फर्श के कातलो मे दरारें से जीव जंतुओं की आने की आशंका बनी रहती है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रूकमादेवी खारोल ने बताया कि फर्श पर कातलो में दरारें आने से कई बार जीव-जंतुओं निकल चुके हैं। कमरों की दीवारों में दरारें से भवन के गिरने की आशंका बनी हुई है ।ग्राम पंचायत को कई बार लिखित मे शिकायत व प्रस्ताव लिखवाने के बावजूद भी समस्या बरकरार है। वही हालत समीपवर्ती ग्राम चण्डाली के आंगनबाड़ी केंद्र का है।भवन की फर्श उखडी होने से जीव जन्तु निकलने की आशंका बनी हुई है। पिछले शनिवार को भी भवन मे जहरीले जीव गोयरे के निकलने से मासूम भयभीत हो गये। इससे ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है । वार्डपंच किशनलाल गुर्जर,छोटी देवी गुर्जर रामकरण गुर्जर,किशनलाल गुर्जर, रामदेव कुम्हार, महादेव शर्मा ,चांद शर्मा ने आक्रोश जताते हुए बताया कि रामपाली ग्राम पंचायत को कई मर्तबा अवगत कराने के बावजूद भी सुध नही लेने से बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने भवन की मरम्मत कराने की मांग की। फोटो कैप्शन 01-02-03 समीपवर्ती चण्डाली आंगनवाड़ी केंद्र एक फर्श को दिखाते व वार्ड पंच व ग्रामीण और जर्जर अवस्था में शौचालय ।

error: Content is protected !!