जड़ी बूंटी दिवस मनाया

केकड़ी 4 अगस्त।पतंजली योग समिति एवम भारत स्वाभिमान द्वारा आचार्य बाल कृष्ण के जन्म दिवस को जड़ी बूंटी दिवस के रूप में आयोजित किया गया।समिति के तहसील प्रभारी कैलाश राटा ने बताया कि वर्तमान युग के धनवंतरी आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस को जड़ी बूंटी दिवस के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर सभी योग साधको ने नव निर्मित महर्षि दयानंद वाटिका में विभिन्न प्रजातियों के औषधीय पौधे लगाए और 1000 औषधीय पौधे लगाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेश शर्मा नोडल अधिकारी आयुर्वेद विभाग थे।उन्होंने विभिन्न औषधीय पौधों के उपयोग से होने वाले फायदे और विभिन औषधीय पौधों का विभिन बीमारियों में उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के जिला प्रभारी सत्यनारायण सोनी ने गिलोय और आंवला के उपयोग बताते हुए कहा कि पोधो से हमे ऑक्सीजन जो हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है।सभी साधको को पौधे लगाने का संकल्प दिलवाया गया।विशिष्ठ अतिथि वीर सिंह अलुदिया प्रमुख आर्य समाज ने कहा कि आज हम वायु प्रदूषण की मार झेल रहे है जिसे पौधे लगाकर नियंत्रित कर सकते है।विष्णु प्रकाश पारीक ने पोधो को कैसे सुरक्षित रखे पर अपने विचार रखे।इस अवसर पर शंकर लाल मूंदड़ा रामसिंह मीणा रामगोपाल गुजर विनोद मित्तल रानू साहु आरती सोनी सुरभी अक्षीमा कांता देवी पायक सरोज पिंकी मंजू वैष्णव सहित अनेक साधक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!