हृदय रोग विभाग के बाहर बनेगा आश्रय स्थल

अजमेर, 06 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी एवं नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने आज राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के हृदय रोग विभाग के पास आश्रय स्थल का शिलान्यास किया। नगर निगम द्वारा 50 लाख रूपए की लागत से इस आश्रय स्थल का निर्माण करवाया जा रहा है। यहां पर रोगियों के परिजन परिचय पत्र दिखाकर ठहर सकेंगे।
जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री श्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया है। पिछले साढ़े चार सालों में हमारा प्रयास रहा है कि अजमेर की चिकित्सा व्यवस्था को भी सशक्त और समृद्ध बनाया जाए। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 25 करोड़ से अधिक के कार्य करवाए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष में भी चिकित्सालय विकास के लिए 30 करोड़ से अधिक बजट प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों के लिए भी सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया गया है। चिकित्सालय में मुख्य परिसर में पूर्व में आश्रय स्थल स्थापित किया जा चुका है। इसके साथ ही उनके बैठने एवं विश्राम के लिए शेड तैयार कराए गए हैं। परिजनों को मात्र 10 रूपए में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि नगर निगम द्वारा एनयूएलएम के तहत इस आश्रय स्थल का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें दो फ्लोर पर 50-50 लोगों के रहने की व्यवस्था होगी। एक फ्लोर पर महिला एवं एक फ्लोर पर पुरूषों के रहने की व्यवस्था होगी। यह आश्रय स्थल परिचय पत्र दिखाकर मरीज के परिजनों के लिए निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे है।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ़ आर.के.गोखरू, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन सहित अन्य चिकित्सक एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

वार्ड 2 में जन कल्याणकारी योजना लाभार्थी शिविर का आयोजन
अजमेर, 06 अगस्त। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 2 में आयोजित जन कल्याणकारी योजना शिविर के तहत सैंकड़ों लोगों को लाभान्वित किया गया। शिविर में उज्जवला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, खाद्य सुरक्षा तथा जनधन खातों सहित अन्य योजनाओं के तहत पात्र व्यक्तियों को चयनित कर हाथो हाथ लाभ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा एव पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राज श्री योजना, अन्नपूर्णा योजना, अन्नपूर्णा दूध योजना, छात्रवृतियां तथा ऎसी ही दर्जनों अन्य योजनाओं के जरिए आमजन को राहत प्रदान की गई। प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाला लाभ अब सीधे उसके बैंक खाते में पहुंचाया जाता है। उज्ज्वला योजना, खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा जन धन खाता आदि योजनाओं से करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं।
उन्होने कहा कि पिछले साढे चार सालों में हमारी कोशिश रही कि राज्य व केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद और पात्र व्यक्ति तक पहुंच जाए। कतार में खड़े अन्तिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ पहुंचाया गया। राज्य सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसका हक दिया।
श्ििावर में पार्षद श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री धर्मराज गौतम, धनराज चौधरी, भुवनेश दोसाया, ताराचन्द बंजारा, अतुल चौरसिया, रमेश चंद शर्मा, मुकेश वैष्णव, राजेश दुबे, अनिश कपूर, विनोद जैदिया, मंजू देवी एवं दीपक सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!