हर घर बिजली की योजना को मुर्तरूप देने हेतु उच्च स्तरीय बैठक

अजमेर, 7 अगस्त। केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर घर बिजली पहुंचाने हेतु दिए जा रहे निर्देशों की पालना हेतु आज प्रमुख ऊर्जा सचिव श्री संजय मल्होत्रा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स आर जी गुप्ता ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के अजमेर संभाग के अधीन केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना एवं राज्य सरकार की दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के लम्बित कनेक्शन अजमेर सर्किल में 15 सितम्बर, 2018, भीलवाड़ा सर्किल में 31 अक्टूबर, 2018 एवं नागौर सर्किल में 31 दिसम्बर, 2018 तक पूर्ण किए जाए। उन्होंने कहा कि उक्त कनेक्शन पूर्ण करने में यदि सरकार की किसी भी प्रकार के रियायत एवं दिशा निर्देश जारी करने की आवश्यकता हो तो सरकार से अनुमति ली जा सकती है।

सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत तंत्रा एवं दूरस्थ स्थानों में स्थित घरों तक सोलर तंत्रा से विद्युत पहुंचाने हेतु स्पष्ट नाम सहित उपभोक्ताओं को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए, जिसमें सोलर तंत्रा से होने वाले कनेक्शनों की संख्या तुरन्त प्रभाव से सरकार की नोडल एजेन्सी (आरआरईसी) को प्रस्ताव भेजने हेतु निर्देश दिए गए। जिससे आरआरईसी अग्रिम कार्यवाही समय पर कर सके एवं निगम के पहाड़ी क्षेत्रों सहित दूरस्थ एकल ढाणियों में बसे घरों को भी रोशन किया जा सके।

बैठक में प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रमुख ऊर्जा सचिव एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स के दिशा निर्देशों के अनुसार सौभाग्य योजना एवं डीडीयूजीजेवाय में सभी लम्बित विद्युत कनेक्शन तय समय सीमा में कर दिए जाएंगे और इसके लिए संबंधित ठेकेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी की दिए गए है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए गए कि योजना के अन्तर्गत लम्बित सभी विद्युत कनेक्शन करवाने हेतु ठेकेदारों से सामंजस्य कर तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करें।

बैठक में निदेशक (वित्त) श्री एस. एम. माथुर, निदेशक (तकनीकी) श्री के. पी. वर्मा, संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एम. बी. पालीवाल, मुख्य अभियंता (एमएम) श्री एन. एस. निर्वाण, मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) श्री वी. एस. भाटी, अधीक्षण अभियंता (डीडीयूजीजेवाय) श्री ए.के. जगेटिया, टीए टू एमडी श्री मुकेश बाल्दी सहित डीडीयूजीजेवाय से संबंधित अजमेर संभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही ठेकेदार जो कि अजमेर संभाग के डीडीयूजीजेवाय का कार्य कर रहे है उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!