क्लर्क ग्रेड परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु 8 गाडियों में बढाये 14 साधारण श्रेणी डिब्बे

राजस्थान क्लर्क ग्रेड परीक्षा 2018 में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रषासन द्वारा 08 रेलगाडियों में 14 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। राजस्थान क्लर्क ग्रेड परीक्षा 2018 में परिक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए निम्न रेलसेवाओं में द्वितीय श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही हैः.
क्र. सं. बढोतरी की दिनांक गाडी संख्या स्टेषनों के मध्य बढाये गये डिब्बो की संख्या
1 11.08.18 एवं 12.08.18 12991 उदयपुर-जयपुर 02
2 11.08.18 एवं 12.08.18 12992 जयपुर-उदयपुर 02
3 11.08.18 एवं 12.08.18 59603 मदार जं.-उदयपुर 02
4 12.08.18 एवं 13.08.18 59604 उदयपुर- मदार जं. 02
5 11.08.18 एवं 12.08.18 59606 उदयपुर-चित्तोडगढ 02
6 12.08.18 एवं 13.08.18 59605 चित्तोडगढ-उदयपुर 02
7 11.08.18 एवं 12.08.18 09721 जयपुर-उदयपुर 01
8 11.08.18 एवं 12.08.18 09722 उदयपुर-जयपुर 01
कुल डिब्बें 14

स्पेशल रेलगाडियों की संचालन अवधि में विस्तार
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 2 रेल गाडि़यों की संचालन अवधि में दिसम्बर 2018 तक विस्तार किया जा रहा है। निम्न रेल गाडि़यों की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा हैः-
1. गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर सुपरफास्ट किराया स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) रेल सेवा की संचालन अवधि में दिनांक 15.08.18 से 31.12.18 तक (139 ट्रिप) विस्तार किया गया है।
2. गाडी संख्या 09601/09602, मावली-मारवाड़ जं.-मावली स्पेशल प्रतिदिन रेल सेवा की संचालन अवधि में मावली से दिनांक 15.08.18 से 31.12.18 तक (139 ट्रिप) एवं मारवाड़ जं. से दिनांक 16.08.18 से 01.01.19 तक (139 ट्रिप) का विस्तार किया गया है
नोटः-उपरोक्त रेल सेवा का संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

वरि. जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!