ब्रिटिष काउन्सिल सम्बन्धित गतिविधियों में सार्क देषों का परिचय

दिनांक 8 अगस्त 2018 संस्कृति द स्कूल की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय की कक्षा छठी “बी” के विद्याथियों ने एसेम्बली आयोजित की जिसका विषय था – ’’श्रीलंका’’ जो कि सार्क देषों का संस्थापक सदस्य है। विद्यार्थियों ने यह विषय ब्रिटिष काउन्सिल के इंटरनेषनल स्कूल आवार्ड हेतु की जाने वाली गतिविधियों के अन्तर्गत लिया है। सर्वप्रथम छात्रा रिद्दिमा गुप्ता ने विद्यालय की नियमित प्रार्थना करवाकर एसेम्बली की शुरूआत की, तत्पष्चात् अन्य गतिविधियों हेतु आद्या को मंच सौंपा जिसने श्रीलंका द्वारा आयात – निर्यात की वस्तुओं का ब्यौरा दिया। तत्पष्चात् साक्ष्य ने विषय परिचय संक्षेप में दिया तथा रिद्दिमा और आद्या को श्रीलंका देष की राजनीतिक, ऐतिहासिक व भौगोलिक जानकारी देने हेतु मंच पर बुलाया। इसके बाद ग्रन्थ ने श्रीलंका के राष्ट्रीय झंडे व उसके प्रतीकों की जानकारी दी, छवि ने श्रीलंका के महापुरूषों व उनके योगदान का परिचय दिया, शक्ति ने श्रीलंका के राष्ट्रीय गान का परिचय व अर्थ समझाया। साथ ही वहाँ के राष्ट्रीय गान को बजाया गया व उसका सम्मान सभा में उपस्थित पूरे विद्यालय परिवार द्वारा किया गया। प्रार्थना सभा में आवष्यक निर्देष छात्र आर्य द्वारा दिए गए। गतिविधि का संचालन ब्रिटिष काउन्सिल गतिविधियों के संयोजक श्री अंकुर मेहरा के निर्देषन में श्रीमती दीपमाला गुप्ता व श्रीमती रक्षा शर्मा द्वारा किया गया।

error: Content is protected !!