गाडियों की गति बढने से होगी समय की बचत, 15 अगस्त 2018 से नई समय सारिणी

रेलवे द्वारा 15 अगस्त 2018 से रेल गाडि़यों की नई समय-सारणी लागू की जा रही है। उत्तर पष्चिम रेलवे सिस्टम पर अजमेर मंडल से सम्बंधित 06 गाडियों की गति बढ़ने से संचालन समय में बचत होगी। 15 अगस्त 2018 से लागू नई समय-सारणी अनुसार निम्न रेलगाडियों की गति में बढोतरी के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे सिस्टम पर संचालन समय की बचत होगी-
1. गाडी संख्या 19601, उदयपुर-न्यू जलपाइगुड्डी एक्सप्रेस – 05 मिनट
2. गाडी संख्या 12316, उदयपुर-कोलकात्ता एक्सप्रेस – 05 मिनट
3. गाडी संख्या 12964, उदयपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस – 05 मिनट
4. गाडी संख्या 19666, उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस – 05 मिनट
5. गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस – 10 मिनट
6. गाडी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस – 15 मिनट
छोटे स्टेशनों (way side stations) और फील्ड में कार्यरत रेलकर्मियों के परिवार को बड़े स्टेशनों (Nodal station) पर मिलेगी आवास सुविधा
श्री पीयूष गोयल, माननीय रेलमंत्री भारत सरकार की पहल से रेलकर्मियों को आने वाली परेषानियों का निराकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है। छोटे स्टेशनों (Way side stations) और फील्ड में कार्यरत रेल कर्मचारियों को दिन-प्रतिदिन आने वाली समस्याओं को ध्यान में रखकर नीतिगत निर्णयों में बदलाव किया जा रहा है।
रेलकर्मियों के हितों को ध्यान में रखते हुये ऐसे रेलकर्मी, जो छोटे स्टेशनों तथा फील्ड में कार्यरत् है तथा उनके परिवारजन बच्चों की शिक्षा, चिकित्सा अथवा अन्य किसी कारणों के चलते साथ रहने में असमर्थ है तथा अन्य स्थानों पर रह रहे है, उनके लिये कार्यरत् स्टेशन से 50 से 100 किलोमीटर के दायरें में स्थित बड़े स्टेशन पर आवास सुविधा प्रदान करने का निर्णय किया है। ऐसे बड़े स्टेशनों को नोडल स्टेशन बनाया जायेगा। जोनल रेलवे को नोडल स्टेशन निर्धारित करने के लिये प्राधिकृत किया है, जिसमें वह इस स्कीम को सुसंगत तरीके से लागु कर सकें। इसके लिये नोडल स्टेशनों पर खाली आवास को पहले आओ-पहले पाओ (first come first serve) के आधार पर रेलकर्मियों के परिवार को आवंटित किया जायेगा। इस स्कीम के लागू होने में रेलकर्मियो को अपने बच्चों की पढ़ाई, चिकित्सा अथवा अन्य किसी कारणों के कारण बड़े स्थान पर परिवार के रहने के लिये आवास की चिन्ता से मुक्ति मिलगी और उनकी कार्यकुशलता में अपेक्षित वृद्धि होने साथ-साथ संतोषप्रदत्त (Satisfaction) के स्तर में भी सुधार आयेगा।
वरि. जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!