गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

केकड़ी
भारत विकास परिषद केकड़ी द्वारा आज राजकीय आदर्श उच्च मध्यमिक विद्यालय मोलकिया व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमली में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया ,कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी,प्रकल्प प्रभारी अनिलदत्त शर्मा,राजेश विजय व समाजसेवी अनिल राठी ने विद्यालय की प्रधानाचार्य चन्द्रकिरण वर्मा, व्याख्याता पुष्कर राज लश्करी,प्रधुम्न सिंह गुर्जर,इंद्रा जेन,शिवशंकर राठौड़,अंजना जेन,परवेज अहमद,राजकंवर,प्रह्लाद चौधरी,रामधन कुमावत,महेंद्रपाल सिंह,मंजू जीनगर का तिलक लगाकर दुपटटा ओढाकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया,प्रकल्प प्रभारी अनिल दत्त शर्मा ने गुरु शिष्य परम्परा पर प्रकाश डाला अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी ने परिषद के प्रकल्प व गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि संस्कारित बालक ही देश का भविष्य है,
समाज सेवी अनिल राठी ने विद्यार्थियों को गुरुजनो का सम्मान करने की बात कहते हुए कहा कि संस्कार के अभाव में ही उच्च शिक्षित छात्र भी जेएलएन दिल्ली में हुए घटनाक्रम का कारण बनते है जिससे वे देशद्रोही बातें तक करने लगते है इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई,इस अवसर पर भारत विकास परिषद की तरफ से जरूरतमंद 11 विद्यार्थियों को गणवेश वितरित की गई व विद्यालय प्रांगण में छायादार वृक्षो का पौधरोपण किया गया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शिवशंकर राठौड़ ने किया।

आमली विद्यालय में परिषद द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधाकिशन शिशोदिया,रामधन जाट,विष्णु प्रसाद ,आशाराम मीणा,भेरूलाल,महावीर कुमावत,रामसहाय मीणा व सीमा यादव का सम्मान किया व विद्यालय में छायादार वृक्षो का पौधरोपण किया गया ,विदित हो कि दोनों ही विद्यालय में पिछड़े वर्ग के परिवारों के बालक बालिकाएं अध्यनरत है लेकिन आमली विद्यालय में ऐसे विद्यार्थियों द्वारा स्वंय वाद्ययंत्रों का प्रयोग करते हुए बहुत ही मनमोहक व सुमधुर प्रार्थना बरबस ही ध्यानाकर्षित करती है व विद्यालयो का स्वच्छ व हरीतिमा युक्त वातावरण ठहरने को आकर्षित करता है।कार्यक्रम का संचालन रामधन चौधरी ने किया।

error: Content is protected !!