पेंशन के लिए परेशान,बैंक द्वारा केसीसी के खाते में जमा कर दी जाती है

फ़िरोज़ खान
बारां 9 अगस्त । नाहरगढ पंचायत के बालापुरा निवासी दिव्यांग रामदयाल सहरिया(64) को 6 माह हो गए ऑनलाइन आवेदन किये इसको पेंशन की राशि का भुकतान नही मिल रहा है । इसका रजिस्ट्रेशन नम्बर SAP/ 2017 910159 है । इसी तरह श्रीलाल सहरिया को 3 साल से पेंशन की राशि को बैंक द्वारा नही दिया जा रहा है । उसने बताया कि बैंक में जाते है तो बैंक अधिकारी कहता है कि आपके ऊपर केसीसी लोन होने के कारण पेंशन की राशि को आपके लोन में ही जमा कर रहे है । इस कारण इन बुजर्गो को पेंशन की राशि नही मिल रही है । इसी तरह खेरू जाटव निवासी खण्डेला को 5 माह से पेंशन की राशि नही मिल रही है । इसका पीपीओ नम्बर 06838341 है । बैंक खाता संख्या 61231176331 है । आधार नम्बर 375684846157 है । इसने बताया कि बैंक में राशि लेने जाता हूँ तो यह कहकर भगा दिया जाता है कि पेंशन की राशि केसीसी लोन में जमा की जा रही है ।इस तरह बैंक द्वारा पेंशनधारियों को केसीसी लोन के नाम पर उनको पेंशन से वंचित रखा जा रहा है । जाग्रत महिला संगठन की महिला कार्यकर्ता जसोदा बाई व मोहनी बाई ने अधिकारियों से इस मामले में हस्तक्षेप कर इनको पेंशन की राशि दिलवाने की मांग की है ।

error: Content is protected !!