पारम्रागत तीज त्यौहार को जीवन्त करेगा दयानन्द महाविद्यालय

आयोजत होगा तीज महोत्सव
छात्राएं लेगी विभिन्न प्रतियोगिताओं भाग,
मनायेगी तीज को परम्रागत तरीके से
लहरिया व मेहन्दी प्रतियोगिता होगी विषेष आर्कषण

दयानन्द महाविद्यालय में सोमवार को तीज महोत्सव को आयोजन किया जाएगा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि वर्तमान में युवा पीढी हमारी संस्कृति व परम्पराओं से दूर होती जा रही है, आज युवा वर्ग पाष्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर हमारी वैभवषाली व समृद्व संस्कृति में होने वाले तीज त्यौहारों को भूलता जा रहा है। डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि दयानन्द महाविद्यालय में तीज महोत्सव आयोजित करने का उद्देष्य हमारी वैभवषाली परम्पराओं से हमारी युवा पीढी को रूबरू कराना है युवा हमारी संस्कृति को पहचाने ताकि हमारी विष्व में सांस्कृतिक पहचान की अमीट छाप बनी रहे।
डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि सोमवार को तीज के रंग डीएवी के संग नाम से महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें महाविद्यालय छात्राएं भाग लेगी। इस कार्यक्रम मे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें मेहन्दी प्रतियोगिता, रंगोली, मिठाई बनाना राखी बनाना, पूजा थाली की सजावट राजस्थानी नृत्य राजस्थानी गान मिस्टर तीज व श्रीमती तीज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। प्राचार्य ने बताया कि छात्राओं में आयोजन को लेकर उत्साह है कार्यक्रम के आयोजन को लेकर छात्राओं में खुषी व उत्साह है कार्यक्रम का आयोजन कॉमर्स विभाग करेगा कार्यक्रम संयोजक डॉ मेघना टंडन होगी कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या युको बैक मैनेजर विषिष्ट अतिथि श्रीमती रीना षर्मा होगी, जज डॉ इन्दू तनेजा, श्रीमती नीता खन्ना होगी कार्यक्रम का संचालन सुरभी स्वेता व दीपा करेगी, सहयोग डॉ पूर्णिमा दाधिच डॉ सोनिया जोजफ श्रीमती संचितारोज, उन्नति सीमा जाट व लाड कॅवर होगी।
डॉ संत कुमार
मिडिया प्रभारी
दयानन्द महाविद्यालय अजमेर
9829191060 9694460777
Mail- [email protected]

error: Content is protected !!