अजमेर 11 अगस्त भारतीय जनता पार्टी अजमेर महानगर में सभी वर्गों में पार्टी का आधार बढ़ाने के लिए मजबूत करने के लिए शहर की दोनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न सम्मेलनों का आयोजन करेगी उक्त सम्मेलनों की रूपरेखा सुनिश्चित करने के लिए आज पार्टी पदाधिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सम्मेलनों के विधानसभा प्रभारी भाजपा मंडल अध्यक्षों सहित वरिष्ठ नेताओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री बीरमदेव सिंह जी ने कहा कि आगामी सम्मेलन की तैयारी पर आज हम सभी एकत्रित हुए हैं और यह सभी सम्मेलन संबंधित मोर्चा के साथ जिले की टीम मिलकर व्यवस्था करेगी उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां साधारण कार्यकर्ता का सम्मान होता है एक साधारण कार्यकर्ता की पार्टी होने का ही परिणाम है कि आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री एक साधारण कार्यकर्ता रहते हुए इस पद तक पहुंचे यही वह पार्टी है जहां कार्यकर्ता की कद्र होती है आगामी सम्मेलनों पर बोलते हुए महामंत्री जी ने कहा कि महिला मोर्चा की महिलाएं अपने अपने वार्ड में, मोहल्लों में ,घरों में जाकर अपने क्षेत्र में सूचियां बनाए और उन्हें महिला सम्मेलन से जोड़े साथ ही सभी जातियों और समुदायों को सम्मेलनों से जुड़ने का प्रयास किया जाए यदि किसी जाति विशेष की संख्या बहुत कम है तो भी उसका प्रतिनिधित्व इन सम्मेलनों में अवश्य रुप से बने ऐसा प्रयास भी हमें करना चाहिए उन्होंने कहा कि सभी सम्मेलनों के लिए प्रभारी, स्थान और समय निश्चित किए जा चुके हैं अपने संबंधित सम्मेलनों में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की ओर अपना ध्यान और शक्ति लगानी चाहिए उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की यात्रा ऐतिहासिक थी और यात्रा शुरू होने के साथ ही प्रदेश भर में भाजपा के पक्ष में माहौल और मजबूत हुआ है शहर अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि आगामी सम्मेलनों के लिए सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है प्रत्येक विधानसभा के बूथ सम्मेलन में 4 – 4 हजार कार्यकर्ता आना संभावित है साथ ही अजमेर शहर में 85000 लाभार्थी सूचीबद्ध हैं दोनों विधानसभाओं में किस प्रकार अधिक से अधिक लाभार्थी पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया है , ओबीसी की सभी जातियां एस सी सम्मेलन, एस टी सम्मेलन में समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति इन सम्मेलनों में जुड़ेंगे इस और प्रभारियों ने अपने अपने स्तर पर रचना करना शुरू कर दिया है उन्होंने कहा कि आगामी 30 सितंबर को मुख्यमंत्री माननीय वसुंधरा राजे जी की राजस्थान गौरव यात्रा और यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी की आम सभा प्रस्तावित है अजमेर के लिए बहुत ही सम्मान और गौरव की बात है कि यात्रा का समापन अजमेर में हो रहा है और हमारे प्रधानमंत्री इस अवसर पर अजमेर की जनता के बीच आ रहे है यादव ने कहा कि आमजन के मन में यह भ्रम कि राजस्थान में एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस की सरकार बनती है इस बार यह भ्रम टूटेगा और पिछली बार से भी अधिक सीटें लाकर भाजपा अपनी सरकार बनाएगी आगामी सम्मेलनों के लिए जिला समन्वयक और अजमेर नगर निगम मेयर धर्मेंद्र जी गहलोत ने कहा कि इन सम्मेलनों का उद्देश्य कार्यकर्ता के मन में उपजी शिथिलता को खत्म कर सकारात्मक मानसिकता उत्पन्न करना है उन्होंने कहा कि हारी हुई मन से कभी कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती हाल ही में प्रधानमंत्री जी के लाभार्थी सम्मेलन और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी की रैलि के माध्यम से कार्यकर्ता के मन में संकल्प मजबूत हुआ है कि भाजपा पुनः 2018 में राजस्थान में सरकार बना रही है उन्होंने कहा कि उत्तर विधानसभा में बूथ समिति सम्मेलन का प्रभारी जिला महामंत्री जयकिशन पारवानी, लाभार्थी सम्मेलन का प्रभारी ज्ञानचंद सारस्वत ,चंद्रेश सांखला ,युवा सम्मेलन के प्रभारी सतीश बंसल, विनीत पारीक, महिला सम्मेलन का प्रभारी भारती श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा अन्य पिछड़ा वर्ग सम्मेलन के प्रभारी सुभाष काबरा ,महेंद्र जादम व प्रशांत यादव अनुसूचित जाति सम्मेलन प्रभारी का दायित्व दयालराम सीवासिया ,अनिल नरवाल , जितेंद्र चौहान को दिया गया है वहीं दक्षिण विधानसभा में बूथ सम्मेलन प्रभारी हरीश झामनानी, गोविंद राज लाभार्थी सम्मेलन प्रभारी राजेश घाटे, हेमंत सुनारीवाल युवा सम्मेलन सुरेंद्र सिंह शेखावत ,रोमेश मिश्रा महिला सम्मेलन सीमा गोस्वामी ,प्रभा शर्मा ओबीसी सम्मेलन संपत सांखला, प्रशांत यादव और ैब् सम्मेलन के प्रभारी का दायित्व डॉक्टर प्रियशील हाड़ा, रमेश मारू को दिया गया है। अजमेर शहर भाजपा संगठन प्रभारी तुलसीराम जी शर्मा ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने प्रत्येक बूथ पर बूथ समितियों का गठन किया है यह रचना एक ऐसा संकल्प है जो प्रत्येक बूथ को मजबूत कर विजय सुनिश्चित करता है उन्होंने कहा कि बूथ समितियों का सम्मेलन और लाभार्थी सम्मेलन दोनों ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि वर्तमान में संगठन चुनाव के लीये तैयार हैं और ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता उत्साह और उमंग के साथ चुनावी मैदान में उतरे इसलिए सम्मेलनों का महत्व और बढ़ जाता है उन्होंने कहा कि जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी जी के लाभार्थी सम्मेलन का उद्देश्य योजना से जुड़े पात्र को सम्मान देना था लाभार्थी सम्मेलन में उमड़े लाभार्थियों से कार्यकर्ताओं के मन में एक सकारात्मक संचार हुआ इसी का परिणाम रहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की यात्रा के शुभारंभ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की रैली में दोगुना कार्यकर्ता पहुंचे शिक्षा एवं पंचायत राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि यह सभी सम्मेलन आगामी चुनाव का शंखनाद है इन सम्मेलनों में सभी वर्गों को जोड़ा जा रहा है प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ता और आम व्यक्ति इन सम्मेलनों से जुड़ने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सम्मेलनों में आने वाले सभी लोगों को सूचीबद्ध किया जाना भी आवश्यक है महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि आने वाले सभी सम्मेलनों के महत्व को इन्हीं बातों से समझा जा सकता है कि जयपुर में हुए लाभार्थी सम्मेलन में 9 योजना के लाभार्थियों को जाना था जबकि यदि सभी योजनाओं की बात करें तो 85 हजार से अधिक लाभार्थी अजमेर शहर में हैं इन सभी योजनाओं में ऑनलाइन ट्रांसफर से पैसा सीधे पात्र के खाते में आता है अतः लाभार्थी को मिलने वाले लाभ की जानकारी देना और उस योजना से किस प्रकार लाभ पहुंचा है यह बताना पार्टी का और पार्टी कार्यकर्ता का दायित्व है आगामी चुनाव के लिए अनुकूल वातावरण निर्माण करने में सभी सम्मेलनों का विशेष महत्व रहेगा आज 11 अगस्त को प्रदेश भर में नमो ऐप से जोड़ने के कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बैठक में जिला प्रचार मंत्री संदीप गोयल ने उपस्थित सभी लोगों को नमो ऐप डाउनलोड करा कर विस्तृत जानकारी दी कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री रमेश सोनी ने किया आज की बैठक ऐ डी ए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ,पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा ,पूर्व सांसद रसा सिंह रावत , पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया पुखराज पहाड़िया , सुरेंद्र सिंह शेखावत , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कँवल प्रकाश किशनानी , उपमहापौर सम्पत सांखला ,उपाध्यक्ष सोमरत्न आर्य, सतीश बंसल ,घीसुलाल गढ़वाल , विकास सोनगरा,संजय खंडेलवाल , रविंद्र जसोरिया , संदीप गोयल, उषा किरण जोशी , योगेश शर्मा, राजेश शर्मा ,राजकुमार लालवानी , सोहन शर्मा ,बलराज कच्छावा,मुकेश खींची, विनीत पारीक , रश्मि शर्मा ,मनीष मरोठिया, प्रशांत यादव, शफीक खान ,जीतेन्द्र चौहान , मुकेश मीणा सय्याद सलीम , फरहाद सागर , दीपक सिंह सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे
अरविंद यादव
जिला अध्यक्ष