गांवों के विकास पर खर्च हुए करोड़ों रूपए

अजमेर, 12 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने शहरों के साथ ही गांवों के विकास पर भी पूरी गम्भीरता के साथ काम किया हैं। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में करीब 50 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्य करवाए गए हैं। इन क्षेत्रों में शेष रहे काम भी शीघ्र पूरे कराए जाएंगे।

शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री श्री देवनानी का आज हाथीखेड़ा ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्य कराने पर ग्रामीणों ने अभिनन्दन किया। इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान के ग्रामीण इलाकों का शानदार विकास हुआ है। गांवों को शहरों की तरह सक्षम बनाने के लिए सरकार ने हरसंभव सुविधा उपलब्ध करायी है। गांवों में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क एवं अन्य सुविधाओं के विकास पर हजारों करोड़ रूपए खर्च किए गए है। आज राजस्थान के गांव उन्नति की ओर अग्रसर हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी करीब 50 करोड़ रूपए के नए विकास कार्य करवाए हैं। हाथीखेड़ा, अजयसर, खरेकड़ी, काजीपुरा, माकड़वाली, लोहागल आदि क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार घर-घर पेयजल कनेक्शन दिया गया है। इसी तरह इन क्षेत्रों में शिक्षा के विकास पर काम किया गया। स्कूलों में नए कक्षा कक्ष, स्टाफ एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गई हैं। विकास की यह गति निरन्तर जारी रहेगी।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह रावत, विक्रम सिंह, छाूटू सिंह, महेन्द्र सिंह, भगवान सिंह रावत, शंकर सिंह, नन्दू सिंह, भोम सिंह, प्रताप सिंह, बलवीर सिंह, गोपाल सिंह, हीरा, शेकी कोटवाल, हीरा पटेल, बेदी सिंह, लाडू सिंह, कामा सिंह एवं पृथ्वीराज आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!