जयकारे के साथ पदयात्रा रवाना

सूरजपपुरा (शंकरखारोल) 13अगस्त
श्रद्धा और आस्था का ज्वार लिए हजारों कदम ग्राम सूरजपुरा स्थित धार्मिक व मनोकामना धाम जनकपुरी से रामदेवरा के लिए अग्रसर हुए। बैंड बाजे की स्वर मधुर लहरियों के साथ बाबा रामदेव के भजनों पर नाचते गाते पदयात्री जनकपुरी धाम से प्रारंभ हुए तो पूरा माहौल बाबा रामदेव के जय कारे से भक्तिमय हो उठा ।पदयात्रा जनकपुरी से सुबह 7:15 बजे बाबा रामदेव की पूजा अर्चना महा आरती के साथ प्रारंभ हुई । पदयात्रा संचालक रामकरण गुर्जर को एडवोकेटअजय पारीक ने सौफकर जयकारे के साथ पदयात्रा को रवाना किया। पदयात्रा रवाना होकर खीरिया,गोयला होते हुए सराणा मे रात्रि विश्राम करेगी। 14अगस्त को नसीराबाद व बीर होकर परबतपुरा,15को अजमेर पुष्कर, होकर नांद,16को लाडपुरा व आलनियावास होकर रिया,17को झडाऊ चांवडिया व मेडता होकर बागलियावास,18को नाथा की ढाणी, रजलानी व नारसर होकर सुरपूरा 19को भाखरी माता नांदिया,चांदरख,बारा व थोब होकर भीकमकोर,20को ओसिया, विश्नोईयों की ढाणी, व सावडाऊ होकर पीलवा21को कुशलावा व कोलु होकर उगराज तथा 22को पीपल्या व बीरम होकर रामदेवरा धाम पहुचेगी। पदयात्रा मे आवास व भोजन आदि निशुल्क रहेगी।

error: Content is protected !!