मित्तल हॉस्पिटल में स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

अजमेर, 16 अगस्त( )। पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर में 72वाँ स्वाधीनता दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। हॉस्पिटल की परम्परानुसार समारोह के विशिष्ट अतिथि हॉस्पिटल में उपचार पा रहे हरीश वसंदानी व बाल अतिथि आयुष गिरी थे। संरक्षक मुन्ना लाल मित्तल ने ध्वजारोहण किया। हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड की टुकड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी एवं समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया गया।
कार्यक्रम में मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों एवं मित्तल हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत अनेक प्रस्तुतियाँ दीं। संरक्षक मुन्ना लाल मित्तल ने शैक्षिक, खेल, सांस्कृतिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता पाने वाले कर्मचारियों व उनके बच्चों, तथा चिकित्सकों को सम्मानित किया। अनेक प्रतिभाशाली बच्चों को सालाना छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई। संरक्षक शकुंतला मित्तल ‘किरण’ ने समारोह को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अच्छे नागरिक के रूप में सभी से अपने उत्तरदायित्वों एवं जिम्मेदारियों का ठीक से निर्वहन करने की सीख दी। मुख्य अतिथि वसंदानी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्वों को हॉस्पिटल परिवार द्वारा इस प्रकार मनाया जाना सुखद अनुभूति है। उपचाररत रोगी होते हुए भी उन्हेें अतिथि के रूप में सम्मान दिये जाने को यादगार दिन बताया।
हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डॉ दिलीप मित्तल व मनोज मित्तल सहित सभी अधिकारीगण, चिकित्सक एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस के जैन के निर्देशन में प्रबन्धक जन सम्पर्क संतोष गुप्ता व जनसम्पर्क अधिकारी निशांत शर्मा ने किया। उल्लेखनीय है कि महाराणा प्रताप नगर स्थित मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में भी 72 वें स्वाधीनता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। प्राचार्य रविन्द्र शर्मा ने बताया कि इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
फोटो- मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर प्रांगण में आयोजित स्वतंत्रता दिवस- 2018 समारोह में रंगारंग प्रस्तुति देते मित्तल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थी।

सन्तोष गुप्ता
प्रबन्धक जनसम्पर्क-9116069809

error: Content is protected !!