प्रो. वासुदेव देवनानीअजमेर, 16 अगस्त। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटलबहिारी वाजपेयी विराट व्यक्तित्व के धनी और माटी के लाल थे। उन्होंने देश के गौरव को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा उठाया। मुझे उदयपुर एवं विश्व संवाद केंद्र में उनके साथ काम करने का अवसर मिला। मिलनसार एवं सबको सहज मोह लेने वाले अटलजी के जीवन से मैनें सदैव सीख ली है। यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। भारत सदैव उनको याद रखेगा।