षिक्षा बिना विकास सम्भव नहीं : खटनावलिया

शिक्षा बिना किसी भी समाज का विकास सम्भव नहीं है आप अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देकर आगे बढ़ाएं, ताकि वे समाज और देश का नाम रोशन कर सके। ये बात अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस भंवर लाल खटनावलिया ने श्री जटिया रैगर समाज बाड़मेर द्वारा चोहटन रोड़ स्थित हनुमान मन्दिर के प्रांगण में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इस दौरान उन्होने कहा कि हमें बाबा साहेब के बताए हुए तीन मूल मंत्रों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जटिया समाज बहुत बड़ा है। इसलिए राजनैतिक पार्टियों को सोचना चाहिए। सत्ता में हमारी भी भागीदारी सुनिश्चित करें। वहीं उन्होंने राजनैतिक पार्टियों को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि 2 अप्रेल में इन दोनों ने दलित वर्ग की कोई मदद नहीं की, जिनकी उन्होंने निंदा की। इस दौरान जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि हमें शिक्षित होकर आगे बढ़ना होगा तभी हम समाज और अपना विकास कर पाएगें। इस अवसर पर यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी ने कहा कि हमें बेटियों और बेटों में किसी भी प्रकार का भेद नहीं रखना चाहिए, दोनों को समान रूप से पढ़ा कर आगे बढ़ाए, बेटी पढे़गी तो दो घरों को रोशन करेगी। इस अवसर पर ताराचंद जाटोल, खनि. अभियंता गोरधनराम कुलदीप, पूर्व एसी भंवरलाल जाटोल, पूर्व एडिशनल चीफ मिश्रीमल फुलवारियां, रोड़वेज प्रबंधक जसवंत सिंगाड़िया, जगदीश खींची, मोड़ाराम कालबेलिया, सुरेश जाटोल, विशनाराम बाकोलिया, धर्माराम पंवार, भूराराम भील, शंकरलाल कटारिया, भाजपा नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया सहित कई वक्ताओं ने समारोह को सम्बोधित किया। जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां ने स्वागत भाषण दिया वहीं धन्यवाद कोषाध्यक्ष भोमाराम फुलवारियां व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन एड़वोकेट प्रेमप्रकाश चौहान ने किया। इस अवसर पर सोनाराम खोरवाल, पार्षद शांतिदेवी, अर्जुन, महेन्द्र कुमार, बींजाराम बाकोलिया, भंवरलाल जाटोल, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष कैलाश फुलवारियां, एड़वोकेट भवानी शंकर, जगदिश मोसलपुरियां, सिकन्दर फुलवारियां, मोहनलाल जाटोल, माधुराम, लाधुराम, केवलचंद, सहित समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
हुआ प्रतिभाओं का सम्मान-जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां ने बताया कि जटिया समाज द्वारा आयोजित करीब 100 प्रतिभाओं का सम्मान जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, रैगर समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल खटनवालियां, यूआईटी चैरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के नन्हें-मुन्हें बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
खटनावलियां का किया स्वागत-अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवरलाल खटनावलियां के बाड़मेर आगमन पर जटिया समाज के अध्यक्ष उमाशंकर फुलवारियां, जोधपुर जटिया विकास के अध्यक्ष ताराचंद जाटोल, अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय सचिव सुरेश जाटोल, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया, मिश्रीमल फुलवारियां, बीएल जाटोल, एड़वोकेट प्रेमप्रकाश चौहान, कैलाश फुलवारियां, एड़वोकेट भवानी शंकर, जगदीश मोसलपुरिया, पूर्व पार्षद रमेश मोसलपुरियां, गोपाल सिंगाड़िया सहित सैकड़ो गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!