अटल बिहारी वाजपेयी : एक युग का अंत

केकड़ी
भारतीय जनता पार्टी के युग पुरुष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर पालिका केकड़ी में आयोजित की गई ,श्रद्धांजलि सभा मे केकड़ी शहरवासियों ने अपने प्रिय नेता को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष अनिल मित्तल ने अटल बिहारी वाजपेयी को भाजपा का वट वृक्ष बताते हुए उनके किये हुए कार्यो को अविस्मरणीय बताते हुए उनकी याद को चिरस्थायी बनाने के लिए शीघ्र उनके नाम से चौराहा बनाकर अटल जी की मूर्ति लगाने की घोषणा की जिससे लोगो को प्रेरणा मिलती रहे,विस्तारक राजेश ढाका ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अटल बिहारी वाजपेयी को कुशल संगठक व शिल्पकार बताते हुए उनके किये कार्यो को आगे बढ़ाने हेतु कार्य करने का आव्हान किया।जिलामहामंत्री राधेश्याम पोरवाल ने अटलबिहारी वाजपेयी को सच्चा राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने सत्ता के प्रति कभी मोह नही रखा केवल राष्ट्र सर्वोपरि का ध्येय अपने जीवन मे रखा,सरवाड़ चेयरमेन विजय लड्ढा ने अटल जी के निधन को अपूरणीय क्षती बताया,पूर्व चेयरमैन किशन लाल डसानिया ने अटल जी केे केकड़ी प्रवास के संस्मरण सुनाते हुये उनको सहज सरल व एक सूत्र में बांधने वाला महापुरुष बताया ,श्रद्धांजलि सभा को पूर्व विधायक गोपाल धोबी,मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली,होनहार सिंह,हगामी लाल चोधरी,पत्रकार व पार्षद सुरेंद्र जोशी,जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल जेतवाल,जिला मंत्री सत्यनारायण चोधरी,मण्डल महामंत्री अनिल राठी व रामबाबू सांगरिया,उपाध्यक्ष रामदेव माली,रामकिशन गुर्जर,मन्त्रि विनोदिनी जेन,मंजू गर्ग,देहात मण्डल अध्यक्ष दमयंती जोशी,महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,केश कला बोर्ड सदस्य सुरेश सेन,पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल विनायका,छात्रसंघ अध्यक्ष सांवर लाल जाट,भारत विकास् परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी,उद्योग प्रकोष्ठ के शिवरतन मूंदड़ा, शैक्षिक प्रकोष्ठ के घनश्याम नागोरिया,कृष्णानन्द तिवाड़ी,लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने भी अपने उद्बोधन में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रवादी व्यक्तित्व का महान नेता,कुशल संगठक,व सर्वस्पर्शी जननायक बताते हुए भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अधूरे कार्यो को पूरा करने व देश सेवा के उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया व मोन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपने महान नेता को श्रद्धांजलि दी।श्रद्धांजलि सभा में नगर के व्यापारी,उद्योगपति सहित सभी वर्गों के सेंकडो गणमान्य नागरिक व मातृ शक्ति उपस्थित थी। संचालन महामंत्री अनिल राठी ने किया।

error: Content is protected !!